Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस का एक जनवरी से 15 फरवरी तक गांव चलो-बूथ चलो अभियान, PCC चीफ जीतू पटवारी ने की घोषणा

PCC Chief Jitu Patwari gave information about the Congress campaign in a press conference.

PCC चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस के अभियान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी.

MP News: राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक संपन्न हुई. इस दौरान बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. PCC चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा की. जीतू पटवारी ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक पंचायत कांग्रेस कमेटी और वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा. हर पंचायत और हर वार्ड में कांग्रेस कमेटी का गठन होगा. साथ ही मंडल अध्यक्षों का भी नए सिरे से गठन होगा.

‘गांव चलो-बूथ चलो अभियान के तहत काम करेंगे’

इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने आगे बताया कि 2026 के लिए कांग्रेस पार्टी ने नया नारा भी लॉन्च किया है. 2026 में हम “गांव चलो, बूथ चलो” नारा के तर्ज पर अभियान चलाएंगे. इसके प्रचार के लिए जल्द ही प्रदेश और संभाग स्तर पर टीम बनाई जाएगी. प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी खुद अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे.

‘अगले 45 दिनों तक संगठन सृजन अभियान चलेगा’

प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान हरीश चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आने वाले 45 दिनों तक संगठन सृजन अभियान चलाने जा रही है. इस दौरान हर पंचायत और वार्ड स्तर पर संगठन सृजन अभियान चलाया जाएगा, साथ ही हरीश चौधरी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि SIR निष्पक्ष नहीं है. आंकड़े पूरी तस्वीर नहीं बता रहे हैं. कम समय में SIR करना निष्पक्ष नहीं करने का उद्देश्य था. महात्मा गांधी के विचारों की हत्या की जा रही है. MNREGA की जगह राम जी राम करना प्रोपेगंडा फैलाना है. नेशनल हेराल्ड का मुद्दा छवि धूमिल करने के लिए भाजपा उठाती है.

जीतू पटवारी ने SIR को लेकर सरकार को घेरा

जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर अगर जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस पार्टी कोर्ट भी जाएगी. जीतू पटवारी ने कहा कि 42 लाख वोटर काटे गए, 8 लाख वोटर जाँच के घेरे में हैं. लगभग 51 लाख वोटर्स का नाम कम होना सवाल खड़ा करता है. विधानसभा चुनाव में 32 लाख वोट के करीब से कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी थी, तो सवाल खड़ा होता है कि चुनाव की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस की विस्तारित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बनी रणनीति

कांग्रेस पार्टी ने विस्तारित कांग्रेस कमेटी की बैठक में जो निर्णय लिया है इसके जरिए कांग्रेस पार्टी गांव, पंचायत और वार्डों तक पहुंचेगी. कांग्रेस पार्टी गांव चलो बूथ चलो अभियान के जरिए मास लोगों तक पहुंचेगी. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी रिवाइवल के लिए भाजपा के शासन को कुशासन के तौर पर प्रचार करेगी. प्रदेश के लिए कांग्रेस पार्टी अपना विजन गांव-गांव तक पहुंचाएगी.

ये भी पढे़ं: MP News: सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के साथ हो गया ‘खेला’, इनाम राशि में 11 हजार के बदले लिफाफे में दिए 500 रुपये

Exit mobile version