Vistaar NEWS

MP Assembly Session: एमपी विधानसभा सत्र शुरू होते ही कांग्रेस का हंगामा, कफ सिरप कांड को लेकर किया प्रदर्शन

Congress staged a strong protest outside the Assembly

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन सदन में 14 दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा, दिल्ली के लाल किले ब्लास्ट में मृत लोगों और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सदन में एसआईआर, जानलेवा कफ सिरप, मक्का-सोयाबीन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, स्मार्ट बिजली मीटर, ओबीसी आरक्षण और रोजगार जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है.

विपक्ष ने किया कफ सिरप मामले में प्रदर्शन

सत्र शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के नीचे जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस का प्रदर्शन छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत और इंदौर के माय अस्पताल में चूहों के काटने से हुई बच्चों की दर्दनाक मौत को लेकर था.

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने दोनों गंभीर मामलों में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इसी वजह से कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर और भीतर दोनों जगह इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया.

कांग्रेस विधायक पहुंची पूतना गेटअप में

प्रदर्शन के दौरान अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल खास अंदाज में नजर आईं. वे “पूतना” के गेटअप में पहुंचीं और कहा कि “सरकार बच्चों को मौत के मुंह में धकेल रही है, इसलिए आज हमें कठोर प्रतीकात्मक विरोध करना पड़ रहा है.” कांग्रेस विधायकों ने जमीन पर बैठकर बच्चों के पुतले उठाए और सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए जोरदार नारेबाजी की.

सरकार ने बच्‍चों के मामले में नहीं की कठोर कार्रवाई – सिंघार

इसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर आरोप लगाया कि जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत हो या इंदौर में चूहों के काटने से बच्चों की मौत, दोनों ही मामलों में सरकार ने उचित और कठोर कार्रवाई नहीं की. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है.

वहीं, मंत्री लखन पटेल ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कफ सिरप में हुई बच्चों की मौत को सरकार ने गंभीरता से लिया है और उस पर उचित कार्रवाई भी की गई है. कांग्रेस का काम सिर्फ हंगामा करना है. वे सदन से दूर भागते हैं और मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते, सिर्फ मीडिया में बने रहना चाहते हैं.

ये भी पढे़ं- सदन में कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश में विपक्ष, जवाब देने के लिए भाजपा विधायक दल की अहम बैठक

Exit mobile version