MP News: राजधानी भोपाल में गौ मांस का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर भोपाल शहर सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रेस का एक डेलिगेशन भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा. इस दौरान डेलिगेशन में शामिल लोगों ने कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंप गौ मांस के मामले में कार्रवाई करने की मांग की डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस महासचिव अमित शर्मा ने किया.
कांग्रेस ने की मार्को टेस्ट करवाने की मांग
कांग्रेस महासचिव ने ज्ञापन सौंपने के साथ ही पुलिस से स्लॉटर हाउस के संचालक असलम चमड़ा, महापौर मालती राय और उदित गर्ग का नारको टेस्ट कराने की मांग की है. बड़ी बात यह रही कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के डेलिगेशन ने कमिश्नर के नाम पीले चावल के साथ ज्ञापन सौंपा है. इसे कांग्रेस ने हिंदुत्व की पहचान बताई और कहा कि यह भाजपा के दिखावे वाले हिंदुत्व का जवाब है. गोवंश में हिंदुओं की जान बसती है और अगर गाय को काटा जा रहा है तो पुलिस को इसमें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
स्लॉटर हाउस खोलने का प्रस्ताव पास
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को आज MIC का संकल्प पत्र दे रहे हैं, जिसमें स्लॉटर हाउस खोलने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसमें महापौर, उदित गर्ग का सिग्नेचर है. इससे साफ होता है कि नगर निगम में स्लॉटर हाउस बनवाने के लिए इजाजत दी और नगर निगम ही स्लॉटर हाउस में गाय काटने की घटना की जिम्मेदार है. हिन्दुओं के नाम पर भाजपा लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. तत्कालीन आयुक्त और महापौर पर FIR दर्ज करने और साथ ही तत्कालीन MIC मेंबरों पर भी फिर दर्ज करने के लिए पुलिस से मांग की है.
छोट कर्मचारियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा. इस मामले में निगम के लोग झूठ बोल रहे हैं. बता दें कि राजधानी भोपाल में गौ मांस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले दिनों हुई निगम की परिषद बैठक में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के पार्षदों ने जमकर विरोध किया था. इसके बाद परिषद की बैठक में मामले की उच्च स्तरीय जांच करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद स्लॉटर हाउस में काम करने वाले 8 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया. साथ ही तीन कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया. इतना ही नहीं इससे पहले एक वेटरनरी डॉक्टर को भी सस्पेंड किया गया, जिसने भैंस का मांस बताकर मांस को एक्सपोर्ट करने की इजाजत दी.
पुलिस की एफआईआर में यह बात स्पष्ट है कि जो हिंदू संगठनों ने मांस से भरे ट्रक को पकड़ा था उसमें गौ मांस सप्लाई किया जा रहा था. ट्रक को जब्त करने के बाद मांस के सैंपल को यूपी में जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि मांस में गौ मांस मिला हुआ था. रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद लगातार भोपाल में हिंदू संगठन कार्रवाई की मांग कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: मैगी में नींद की गोलियां खिलाकर भागने वाली नातिन को 7 साल की सजा, 3 दिन बाद नाना की हो गई थी मौत
