Vistaar NEWS

लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन, कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, दिग्विजय के भाई ने राहुल पर की थी विवादित टिप्पणी

Laxman Singh (file photo)

लक्ष्मण सिंह (फाइल तस्वीर)

MP News: पार्टी विरोधी बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के पास एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की बात कही थी. गांधी परिवार पर बयानबाजी को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया था.

राहुल गांधी से लेकर उमर अब्दुल्ला तक विवादित बयान

पहलगाम में आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था. इसके के दो दिन बाद यानी 24 अप्रैल को लक्ष्मण सिंह का रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर विवादित टिपण्णी करते हुए कहा था कि अब्दुल्ला आतंकियों से मिले हुए हैं.

उन्होंने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि ये हमारे रॉबर्ट वाड्रा, जीजा जी राहुल गांधी के, कहते हैं कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकियों ने हमला किया. इन दोनों का ये बचपना हम कब तक झेलेंगे. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी भी थोड़ा सोच-समझकर बात करें. इस तरह की हरकतों की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

राहुल गांधी पर की गई बयानबाजी को लेकर उन्होंने ये भी कहा था कि पार्टी से निकालना हो तो आज निकाल दे. इन्हीं बयानबाजी को लेकर कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निष्कासन का प्रस्ताव भेजा है. इससे पहले उन्हें 25 मई को ही कारण बताओ नोटिस दिया था.

ये भी पढ़ें: इंदौर के राजा-सोनम के बाद अब प्रतापगढ़ का कपल लापता, 13 दिन पहले हनीमून पर सिक्किम गए थे कौशलेंद्र-अंकिता

‘लंगड़े घोड़े रिटायर किए जाएंगे’

3 जून को राहुल गांधी भोपाल दौरे पर थे. जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक की. संगठन की मीटिंग राहुल गांधी ने कहा था कि तीन तरह के घोड़े होते हैं. एक होता है बारात का घोड़ा, दूसरा होता है रेस का घोड़ा और तीसरा होता है लंगड़ा घोड़ा. हमें बारात वाले घोड़े को बारात में, रेस वाले घोड़े को रेस में और लंगड़े घोड़े को रिटायर किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि लंगड़े घोड़ों को बाकी घोड़ों के लिए परेशानी खड़ी नहीं करनी चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो उन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version