MP News: कांग्रेस की टीम एमपी फिर एक्टिव हुई है. सोमवार को धार जिले के मांडू में कांग्रेस के ‘नव संकल्प शिविर’ का शुभारंभ हुआ. राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के गायन के साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, समस्त विधायकों, सेवादल की टीम और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में राजनैतिक बदलाव की आवाज बुलंद की. सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि 2028 में हमें हर हाल में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करनी है. प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है.
संगठन को मजबूत करना है मकसद
इस शिविर का मकसद है पार्टी की मूल विचारधारा, संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक चुनौतियों पर व्यापक संवाद और योजना बनाना है. विधायकों को राजनीतिक संवाद, नीति निर्माण और जनसंवाद कौशल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस का यह आयोजन सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि वैचारिक पुनरुद्धार का मंच है. उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूत करने के लिए हर विधायक को प्रशिक्षित और जागरूक होना जरूरी है.
सुप्रिया श्रीनेत और अजय माकन भी शामिल हुए
दिल्ली से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत और अजय माकन भी इस शिविर में शामिल हुए हैं. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सुप्रीम लीडर राहुल गांधी भी जुड़े और विधायकों को कहा कि मैं आपके साथ हर दम खड़ा हूं, पार्टी में उसी की पूछ परख होगी जो पार्टी के लिए लड़ेगा.
