Vistaar NEWS

कांग्रेस नेता मुकेश नायक का अजीबोगरीब बयान, बुंदेली में बोले- बीजेपी में चलो गओ दीपक जोशी…एक लुगाई और ले गओ

Mukesh Nayak, Congress media in-charge

मुकेश नायक, कांग्रेस मीडिया प्रभारी

Mukesh Nayak On Deepak Joshi: सीनियर नेता और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की शादी को लेकर दिया बयान सोशल मीडिया पर बयान वायरल हो रहा है.

मुकेश नायक ने क्या बयान दिया?

दीपक जोशी की शादी पर मुकेश नायक ने बयान दिया जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने बुंदेली में बोला कि बीजेपी में चलो गओ दीपक जोशी. वैसे ही हमाई पार्टी में आओ और हमाई पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी थी. एक लुगाई और ले गओ इतेसे, बताओ ना आप. इसका हिंदी में मतलब है कि दीपक जोशी बीजेपी में चले गए. वैसे ही हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी है, एक महिला कार्यकर्ता को और ले गए. ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले भी दे चुके हैं अजीबोगरीब बयान

कांग्रेस नेता मुकेश नायक पहले भी अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं. इस साल फरवरी में बाबा बागेश्वर पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन सा नया हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. दो कौड़ी की जानकारी नहीं है. रामायण छोड़कर दुनिया भर की बात करते रहते हैं.

इसी साल अगस्त में अधिकारियों पर विवादित बयान दिया था. दरअसल, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर के पास ज्ञापन देने के लिए पहुंचा था, जिसे अधिकारी ने स्वीकार करने से मना कर दिया था. इस पर मुकेश नायक ने कहा ये लोग कुत्ते से भी बुरे हैं. कुत्ते तो मालिक के लिए वफादार होते हैं लेकिन अधिकारी तो सत्ता के तलवे चाट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘ताजमहल एक म‍ंदिर था, शाहजहां ने उसे मकबरा बना दिया’, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर गरमाई सियासत

दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री से की शादी

बीजेपी नेता दीपक जोशी (65 साल) ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना (45 साल) से 4 दिसंबर को शादी की थी. दो और महिलाओं की ओर दावा किया गया है कि दीपक जोशी ने उनके साथ भी शादी की थी. इसके बाद उनकी ये शादी वायरल हो रही है.

Exit mobile version