Rahul Gandhi MP Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दौरे की तारीख तय हो गई है. राहुल गांधी 8 नवंबर को पचमढ़ी में आएंगे. यहां वे कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे. जिसमें सभी 71 जिलों के जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष भाग लेंगे. पचमढ़ी में कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. यह प्रशिक्षण शिविर 10 दिनों तक चलेगा.
BJP के नैरेटिव से लड़ने की टिप्स देंगे
संगठन सृजन अभियान के बाद अब कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने जा रही है. जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए राहल गांधी 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले वह भोपाल पहुंचेंगे और फिर यहां से हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी तक जाएंगे. यहां वह जिलाध्यक्षों के साथ भोजन पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वह बीजेपी के नैरेटिव से लड़ने के लिए जिला अध्यक्षों को टिप्स देंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई सीनियर लीडर देंगे ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल और सुप्रिया श्रीनेत समेत कई वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे. इस दौरान बीजेपी को घेरने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.
हाल ही में संगठन सृजन अभियान पूरा करने के बाद अब पार्टी का लक्ष्य स्थानीय स्तर पर संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाना है. सूत्रों के मुताबिक, इस शिविर में भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनसंवाद की रणनीति, जनहित से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने और सोशल मीडिया प्रबंधन को लेकर गहन चर्चा की जाएगी.
ये भी पढे़ं: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे महानआर्यमन की शादी को लेकर कह दी बड़ी बात, वायरल हो रहा बयान
