Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का फिर विवादित बयान, भगवान हनुमान को बताया आदिवासी

Congress leader Umang Singhar described Lord Hanuman as a tribal.

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भगवान हनुमान को आदिवासी बताया.

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. उमंग सिंघार सेंधवा में गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भगवान हनुमान को फिर आदिवासी बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम की वानर सेना आदिवासी थी.

‘भाजपाइयों को इस क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे’

उमंग सिंघार ने कहा, ‘जितने लोग उस सेना में राम के साथ थे, वो सब आदिवासी थे. राम को किसी ने जिताया है तो वो आदिवासी थे. हम हनुमान की पूजा करते हैं. गांव-गांव में हनुमान के मंदिर हैं, जो हमारे वंशज हैं. मैं तो ये कहता हूं कि हनुमान जी भी वानर थे और आदिवासी थे. लेकिन जब हिंदुओं की बात करते हैं और भगवानों की बात करते हैं तो मोदी जी हनुमान की पतंग उड़ाते हैं. ये हनुमान की पतंग उड़ा रहे हैं. मतलब आदिवासियों को उड़ा रहे हैं. क्या आदिवासी इतना कमजोर है, जो उड़ जाएगा? आदिवासी के पास तीर और कमान है, गुस्सा और ताकत भी है. भाजपाइयों सुन लोग अगर आप हमारे रीति रिवाज और संस्कृति से खिलवाड़ करोगे तो हम आपको इस क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे.’

श्रारीम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे हनुमान

उमंग सिंघार ने इसके पहले भी भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. सिंघार ने इसके पहले भी हनुमान जी को आदिवासी बताया था. उन्होंन कहा था कि भगवान हनुमान आदिवासी थे और उन्होंने भगवान राम को लंका पहुंचाया था. लेकिन लोगों ने उन्हें वानर बता दिया.

ये भी पढे़ं: ‘अब तो जमीन के अंदर भ्रष्टाचार का मौका चाहिए’, सांसद आलोक शर्मा के अंडर ग्राउंड मेट्रो चलाने की बात पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना

Exit mobile version