MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो कांड से बवाल मचा हुआ है. इंदौर शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे और पूर्व शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के बीच की बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें दोनों नेता आपस में दिग्विजय सिंह को लेकर बातचीत कर रहे थे. अब मामले में इंदौर कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष को अब मुंह काला करने की धमकी दी गई है.
चिंटू के समर्थक ने जारी किया वीडियो
कथित ऑडियो कांड को लेकर चिंटू चौकसे के एक समर्थक लोकेश हार्डिया ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में लोकेश खुलेआम सुरजीत सिंह चड्ढा को मुंह काला करने की धमकी दे रहा है. साथ ही चड्ढा को चंदाखोर बताया है. वहीं इसको लेकर मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.
दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया गया
दिग्विजय सिंह को लेकर की गई चर्चा का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि मामले पर दिल्ली हाई कमान ने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद भोपाल से दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कथित ऑडियो में कहा था- किसी के बाप के नौकर नहीं
कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह को लेकर बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें सुरजीत सिंह चड्ढा दिग्विजय सिंह को पिता तुल्य नेता कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. जबकि चिंटू चौकसे ने कहा था, ‘वह किसी के बाप के नौकर नहीं हैं’
मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर तंज कस चुकी है. बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय पर तंज सकते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में शिकायत करनी चाहिए. सरकार ऑडियो का जांच करके सुनवाई को सामने लाएगी.
ये भी पढ़ें: उज्जैन की तकिया मस्जिद मामले में SC में याचिका खारिज, अब खाली पड़ी जमीन पर हो सकेगा निर्माण
