MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) ने विवादित बयान पर सफाई दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार की साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ. दो साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ. मैं ये समझ नहीं पाया कि दो साल की बच्ची में बलात्कार के योग्य क्या चीज है? ऐसा भी हो सकता है कि कोई आदमी अकेला है, कोई खूबसूरत लड़की आ रही हो, तो वह छेड़खानी कर सकता है. कोई ज्यादा बदमाश होगा तो अन्याय भी कर सकता है.
उन्होंने एक मंत्र दोहराते हुए कहा कि चांडाली तु महाकाशी, चर्मकारी प्रयाग: स्यात्, रजकी मथुरामतां. ये ‘रुद्रयामल तंत्र’ में लिखा है. कोई कह रहा है कि एक धर्म पर टिप्पणी की गई है. उसमें अयोध्या-काशी लिखा है और उसमें प्रयागराज लिखा है. ये तीर्थ मुसलमानों के नहीं हैं, ये तीर्थ क्रिश्चियन के नहीं हैं, ये सिखों के नहीं हैं, ये तीर्थ किसके हैं आप समझ सकते हैं.
‘मैं महिलाओं के पक्ष में खड़ा’
कांग्रेस विधायक ने कहा कि शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब की महिलाओं और दो-दो साल की बच्चियों के साथ रेप होता है तो क्या मैं चुप रहूंगा. अपराधी कभी प्रायश्चित भी करें लेकिन उसे ये (मंत्र) लिखा मिल गया तो उसे लगेगा कि मुझे प्रायश्चित की जरूरत नहीं है ये तो सही लिखा है. उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं के पक्ष में खड़ा हूं. मैं 35-40 करोड़ महिलाओं के पक्ष में खड़ा हूं. मैंने कुछ गलत नहीं कहा.
ये भी पढ़ें: MP Board Admit Card 2026: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड
बीजेपी विधायक ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने फूल सिंह बरैया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो फूलसिंह बरैया को कांग्रेस से निकालकर बाहर कीजिए. देश की बेटियों और माताओं-बहनों से क्षमा मांगना चाहिए. कांग्रेस की मानसिकता अपराधी और घिनौनी है. ये वही कांग्रेस है जिसने पहले भी बेटियों को तंदूर में जलाने का काम किया था, आज उनके साथ बलात्कार जैसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेसी नेता कर रहे हैं.
