Vistaar NEWS

MP Assembly Monsoon Session: सत्र के पांचवें दिन जमकर हंगामा, खाद की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

Before the assembly proceedings, Congress MLAs arrived with bags of fertilizer.

विधानसभा की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक खाद की बोरियां लेकर पहुंचे.

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद की किल्लत हो गई है. किसानों को खाद की जगह नैनो यूरिया दिया जा रहा है.

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक खाद की बोरी लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.

विश्वास सारंग बोले- खाद की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है

वहीं खाद को लेकर कांग्रेस के आरोपों को कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में खाद की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कहीं भी किसी भी तरह से किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. मध्य प्रदेश में खाद की एडवांस स्टोरेज का नवाचार सफल रहा है. सभी जगह स्थिति नियंत्रण में है. कुछ स्थानों पर दिक्कत आने वाली स्थिति बनी है तो उसे भी ठीक कर लिया जाएगा. किसानों को समय पर पर्याप्त खाद मिलेगी. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.’

उमंग सिंघार बोले- क्या HC से बड़ी हो गई है BJP

कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह भी आज सदन में पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर हंगमा किया. इस दौरान जमकर बहस हुई. इसके बाद नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायकों ने वॉक आउट कर दिया.

सदन के बाहर भी कांग्रेस विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है. लेकिन BJP विजय शाह को बचा रही है. क्या BJP हाई कोर्ट से बड़ी हो गई है? हाई कोर्ट ने भी कहा है कि विजय शाह का यह बयान कतई माफी योग्य नहीं है, फिर भी BJP के नेता विजय शाह का बचाव कर रहे हैं. जबरन BJP विषय को भटकाने का काम करती है. यह हम पूछ रहे हैं कि सीज फायर क्यों हुआ. पूरे देश की जनता का मन था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिया जाएं और POK हमारा हो. BJP ने देश की भावना नहीं समझी, हम विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हैं.’

ये भी पढ़ें: MP Assembly Monsoon Session: सदन के बाहर भी कांग्रेस का हंगामा, विजय शाह के इस्तीफे का मांग, कहा-बयान माफी के लायक नहीं

Exit mobile version