Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस विधायकों ने फूल-पत्ती लेकर विधानसभा में किया प्रदर्शन, उमंग सिंघार बोले- सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही

Congress MLAs protested in Madhya Pradesh assembly regarding PESA Act

पेसा एक्ट को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा में किया प्रदर्शन

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन विपक्ष के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में वन अधिकार और पेसा एक्ट को लेकर प्रदर्शन किया. परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर और फूल-पत्ती लेकर प्रदर्शन किया.

‘पेसा एक्ट का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं’

इस प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही है. वन विभाग उन्हें वन क्षेत्र से बेदखल करने में जुटा है. प्रदेश में पेसा एक्ट सही ढ़ंग से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया जवाब

कांग्रेस के प्रदर्शन पर पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिन्हें जीवन में कुछ नहीं किया, उनको तो मूल्यांकन का भी अधिकार नहीं है. पेसा के मामले में बेहतरीन ढंग से राज्यपाल और सीएम की अध्यक्षता में काम हुआ है. दो कमेटी बनाई गई हैं जिसका नोडल विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय है. उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं, पेसा का काम जिस स्तर से चल रहा है, वह बेहतरीन है. अगर लोग कुछ कहते है तो सदन के भीतर उसका हमारे पास जवाब है.

ये भी पढ़ें: Indore News: हाई कोर्ट में दायर हुई अजीबोगरीब याचिका, हिंदू देवी-देवताओं से लेकर आतंकी ओसामा को बनाया पक्षकार, जानें पूरा मामला

‘भैंस-बीन’ और ‘गिरगिट’ से प्रदर्शन

विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर पहुंचे थे. वहीं दूसरी दिन विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक भैंस के सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया.

Exit mobile version