Vistaar NEWS

MP News: मंत्री विजय शाह के ध्वजारोहण पर कांग्रेस की आपत्ति, कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार क्यों नहीं ले रही कड़ा फैसला

Congress objected to the flag hoisting ceremony by Minister Vijay Shah.

मंत्री विजय शाह के ध्वजारोहण पर कांग्रेस की अपत्त‍ि

MP News: गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जहां ध्वजारोहण किया गया, वहीं कांग्रेस के निशाने पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह दिखाई दिए. मंत्री विजय शाह के दिए हुए विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सियासत देखने को मिली.

कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार क्यों नहीं ले रही फैसला

खंडवा में मंत्री विजय शाह ने झंडा वंदन किया, इसके बाद चर्चा का विषय तेज हो गया. क्योंकि जिस प्रकार से कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लेकर कहा उसके बाद से ही प्रदेश में सियासत देखने को मिल रही थी. लेकिन आज झंडा वंदन के दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा कि एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.कोर्ट ने सख्ती दिखाइए उसके बाद भी मंत्री विजय साहब खुलेआम घूम कर झंडा वंदन कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसी बात है तो बीजेपी के मंत्री को ही न्यायाधीश बना देना चाहिए.

विजय शाह के बयान को लेकर पूरा देश ने किया था विरोध

मंत्री शाह ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से ही मंत्री विजय शाह विवाद में घिर गए. लेकिन इस बार कोर्ट की सख्‍ती के बाद विवाद और ज्यादा गहरा गया है. अब कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश और देश में विजय शाह के खिलाफ विरोध तेज कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं- जबलपुर में नर्मदा नदी पर निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग गिरी, हादसे में 1 मजदूर की मौत, दो घायल

Exit mobile version