Vistaar NEWS

‘मेरे पीसीसी चीफ बनने पर पार्टी में निराशा थी…’, जीतू पटवारी का बड़ा बयान, बीजेपी ने कसा तंज

jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

MP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीसीसी चीफ बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक वीडियो में पटवारी कहते नजर आ रहे हैं कि जब मुझे कांग्रेस प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष बनाया तो पार्टी में निराशा थी. उनके इस बयान के बाद प्रदेश राजनीति में हलचल पैदा कर दी. वहीं बीजेपी ने इस मामले को लेकर उन तंज कसा है.

विवेक तंखा ने वीडियो पोस्ट किया

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक जीतू पटवारी का एक वीडियो पेश किया, जिसमें वे कह रहे हैं कि सभी को सुबह का नमस्कार, राम-राम, गुड मॉर्निंग आज जब मैं एक्सरसाइज कर रहा था तो एक विचार आया कि परिवार के लोगों से मुझे चर्चा करनी चाहिए. आदरणीय साथियों कि मैं कुछ ऐसी बात जो मैं आपसे शेयर करना चाहता हूं और जिसने मुझे पूरे दो साल में अद्भुत संघर्ष के बाद एक इच्छाशक्ति को मजबूत करते हुए अपने काम के प्रति या अपने दायित्व के प्रति हमेशा मजबूत किया. वो भावना क्या थी और वो हुआ कैसे आज मैं आपसे शेयर कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि कई लोग होते हैं जो परेशान रहते हैं, अपना लक्ष्य प्राप्ति नहीं कर पाते हैं. कई जो अपनो सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं. जिन्हें जिंदगी से किसी ना किसी तरह शिकायत होती है. कई लोग ड्रिंक करते हैं, उसमें से कई लोग कई तरह का नशा करते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो नशा नहीं भी करते तो परेशान रहते हैं. कई लोग खुश रहते हैं, हैप्पीनेस इंडेक्स अच्छा रहता है. मैं अपनी बात को शेयर करके आपके दर्द को जीना चाहता हूं.

‘पार्टी में अद्भुत निराशा थी’

वीडियो में जीतू पटवारी ने कहा कि मैं आज से लगभग 19 या 20 महीने या 2 साल पहले मैं विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा था. इस बार का चुनाव बहुत पॉजिटिव था. जब मैं लोगों से मिलता था, मैं मुझे जनसमर्थन मिलता था. मुझे ये चुनाव अद्भुत लग रहा था. फिर मैंने एक सर्वे भी कराया था जिसमें 64-65 फीसदी लोग मुझे पसंद कर रहे थे. इस तरह की दो-दो रिपोर्ट्स आई थीं. इसके अलावा मैंने वर्कर्स से सर्वे कराया तब भी हम आगे थे. फिर मैं साइकिल चलाई और खूब चलाई. मैं पक्के से नहीं कह सकता, लेकिन पूरे भारत में इतनी साइकिल किसी राजनेता ने नहीं चलाई होगी. इसका उद्देश्य लोगों के बीच में बने रहने था.

ये भी पढ़ें: MP News: भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान में जब लोगों के बीच जाता था तो लोगों की अच्छी खासी भीड़ होती थी. जहां 40 लोग आने चाहिए वहां 50 लोग आते थे. चुनाव हुआ और मैं हार गया. लंबे अंतराल के साथ हार गया. मुझे निराशा हुई, लेकिन दूसरे-तीसरे दिन मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया. जैसे ही अध्यक्ष बना तो पार्टी में बहुत निराशा हुई, अद्भुत निराशा हुई. एक भावना हमें बचपन से सिखाई गई थी कि समय बड़ा बलवान है. मैंने कभी अपने लक्ष्य को नहीं भूला. मैं कल्पना को साकार करने के लिए दौड़ रहा हूं.

बीजेपी ने कसा तंज

जीतू पटवारी के बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी चुनाव हारने के बाद निराश थे, लेकिन बाद में पटवारी ने सबको निराश किया. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह और राजेंद्र सिंह को साइड लाइन करने में सफल हुए हैं, इसलिए जब राहुल गांधी भोपाल आते हैं तो इन बड़े नेताओं का अपमान करते हैं.

Exit mobile version