MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष राजाराम बौरासी की मौत हो गई. जहरीला पानी पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष की मौत के बाद जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
जीतू पटवारी बोले- अहंकारी सरकार ने जान ले ली
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इंदौर में दूषित पानी पीने से कांग्रेस पार्टी में मेरे साथी, भागीरथपुरा में वार्ड अध्यक्ष राजाराम बौरासी जी का निधन हो गया. भाजपा सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और अहंकार ने जहरीला पानी पिलाकर अब तक 28 निर्दोष लोगों की जान ले ली है. मोहन यादव, आखिर इन 28 लोगों का अपराध क्या था, जो आपकी सरकार ने इन्हें पानी में जहर दे दिया? मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.’
अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इंदौर में दूषित पानी पीने से कांग्रेस पार्टी में मेरे साथी, भागीरथपुरा में वार्ड अध्यक्ष राजाराम बौरासी जी का निधन हो गया।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 25, 2026
भाजपा सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और अहंकार ने ज़हरीला पानी पिलाकर अब तक 28 निर्दोष लोगों की जान ले ली है।… pic.twitter.com/PbYahO5j56
2 दिन पहले हुई थी बुजुर्ग की मौत
इसके दो दिन पहले इंदौर में दूषित पानी पीने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. 82 साल की विद्या बाई की दूषित पानी पीने से तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. दूषित पानी से ये इंदौर में 27वीं मौत थी.
