Vistaar NEWS

MP News: पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन, जिला अध्यक्षों की ‘क्लास’ लेंगे राहुल गांधी और खड़गे

Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

MP News: मध्‍य प्रदेश के पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन शुरू होने जा रहा है. संगठन सृजन अभियान के बाद अब जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी. यह प्रशिक्षण शिविर 10 दिन तक चलेगा, जिसमें सभी 71 जिला और शहर अध्यक्ष शामिल होंगे.

जानकारी के अनुसार इस शिविर में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल और सुप्रिया श्रीनेत समेत कई दिग्गज नेताओं द्वारा जिला अध्‍यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान भाजपा को जमीनी स्तर पर घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.

शिविर में कांग्रेस का संगठन मज़बूती और रणनीति पर फोकस

कांग्रेस का 10 दिन का पचमढ़ी शिविर पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है. हाल ही में संगठन सृजन अभियान पूरा करने के बाद अब पार्टी का लक्ष्य स्थानीय स्तर पर संगठन को सक्रिय और मज़बूत बनाना है. सूत्रों के मुताबिक, इस शिविर में भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनसंवाद की रणनीति, जनहित से जुड़े मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने और सोशल मीडिया प्रबंधन को लेकर गहन चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- उमंग सिंघार ने शीतकालीन सत्र की अ‍वधि बढ़ाने की मांग की, राज्‍यपाल-विधानसभा अध्‍यक्ष को लिखा पत्र

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि अब समय है जब कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक एक दिशा में मिलकर काम करें. इस दिशा में पचमढ़ी शिविर को महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य राष्ट्रीय नेता इस शिविर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑफलाइन सत्रों के ज़रिए शामिल होंगे.

Exit mobile version