Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में आरक्षक लापता, तीन दिन से घर नहीं लौटा नितेश पाल, जांच में जुटी पुलिस

Constable goes missing in Gwalior

ग्‍वालियर में आरक्षक लापता

MP News: ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना में पदस्थ आरक्षक नितेश पाल बीते चार दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. सोमवार सुबह वे घर से यह कहकर निकले थे कि जरूरी काम से जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद से अब तक घर नहीं लौटे. घर से निकलने के कुछ समय बाद ही उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया, जिससे परिवार और पुलिस विभाग दोनों में चिंता का माहौल है.

चार दिनों की छुट्टी पर था आरक्षक

जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय नितेश पाल मूल रूप से भांडेर, जिला दतिया के रहने वाले हैं और वर्तमान में ग्वालियर के माधौगंज क्षेत्र स्थित 13वीं बटालियन न्यू मल्टी नंबर सी-10 में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन बहोड़ापुर में थी और वे चार दिन की छुट्टी पर थे.

पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जब नितेश घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी सुनेना पाल ने पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में उन्होंने माधौगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरक्षक की अंतिम लोकेशन तथा परिचितों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि नितेश की मोबाइल लोकेशन भोपाल के आसपास मिली थी. फिलहाल पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है.

ये भी पढे़ं- MP News: एमपी में फर्जी टीचर गैंग का हुआ पर्दाफाश, एसटीएफ ने की कार्रवाई, 8 सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

Exit mobile version