Vistaar NEWS

Bhopal: भोपाल के कई इलाकों में जहरीला पानी, 7 जगहों पर इंदौर से ज्यादा दूषि‍त वाटर, ई-कोलाई समेत खतरनाक बैक्टीरिया से बढ़ा स्वास्थ्य संकट

Contaminated water in Bhopal

भोपाल में दूषित पानी

Bhopal News: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण अब तक 20 लोगों की मौत के बाद भोपाल में भी गंभीर हालात सामने आए हैं. राजधानी के कई इलाकों के पानी में फीकल कॉलिफॉर्म और ई-कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग इस पानी को पीना तो दूर, हाथ-मुंह धोने या बर्तन साफ करने से भी कतरा रहे हैं. नलों से आने वाला पानी कुछ ही मिनटों में लाल रंग का हो जाता है और तेज बदबू के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है.

कई बीमारियों के बैक्‍टीरिया वाला पानी

भोपाल के आदमपुर छावनी, हरिपुरा, पड़रिया, शांति नगर, अर्जुन नगर, कोलुआ, खानूगांव और वाजपेयी नगर के ग्राउंड वाटर में हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस-ए और कैंसर जैसी बीमारियों की वजह बनने वाले बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है. इन इलाकों में पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं और दूषित पानी की मौजूदगी की पुष्टि भोपाल नगर निगम की रिपोर्ट में भी की गई है.

जांच में यह भी सामने आया है कि पानी में आयरन की मात्रा सामान्य से करीब 100 गुना अधिक है, जिससे इसे पीने पर हेमोक्रोमैटोसिस जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा टीडीएस, कैल्शियम, टोटल हार्डनेस, सल्फेट और कोलीफॉर्म की मात्रा भी मानक से कहीं ज्यादा पाई गई है.

पानी के ट्रैंकरों पर निर्भर हो गए लोग

स्थिति इतनी खराब है कि कई क्षेत्रों में लोग पूरी तरह पानी के टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं. जांच के दौरान विशेषज्ञों के साथ पहुंचे दल ने पाया कि आदमपुर खंती के आसपास का ग्राउंड वाटर न तो पीने लायक है और न ही रोजमर्रा के उपयोग के लिए सुरक्षित. चिंता की बात यह भी है कि इसी दूषित पानी से उगाई गई फल और सब्जियां रोजाना भोपाल की मंडियों में पहुंच रही हैं, जिनके सेवन से आम लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है.

ये भी पढे़ं- ग्वालियर में तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर पुजारी पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप, कबूला जुर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version