Vistaar NEWS

MP में लगातार बारिश से हाहाकार! मुरैना में राशन-गृहस्थी पानी में डूबी, बड़वानी में इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले गए

Due to incessant rain in Morena, all the household goods kept in huts got submerged in water.

मुरैना में लगातार बारिश के कारण झोपड़ियों में रखी सारी गृहस्थी पानी में डूब गई.

MP Rain: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बड़वानी में प्रदेश के ऊपरी छोर पर हो रही तेज बारिश और बरगी बांध के गेट खोलने से स्थिति बदल रही है. इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध में जलभराव के कारण नर्मदा के तट जलमग्न हो गए हैं. बड़वानी में इंदिरा सागर के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं. वहीं मुरैना में बारिश के कारण अंबाह चंबल कॉलोनी के मैदान में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों की गृहस्थी उजड़ गई. सारा अनाज और गृहस्थी का पूरा सामान बह गया. वहीं शिवपुरी में कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि वक्त रहते लोग घर से बाहर आ गए और बड़ा हादसा होने से टल गया.

नर्मदा के पास के क्षेत्रों में अलर्ट

नर्मदा के निचले डूब क्षेत्र पानी में डूबने लगे हैं, इसके कारण यहां अलर्ट जारी किया गया है. सरदार सरोवर बांध के बैकवॉटर से बड़वानी जिले के 65 गांव में बाढ़ की स्थिति है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा और तेज हवाओं का अनुमान है. बड़वानी जिला येलो जोन में शामिल है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान भारी वर्षा, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अगले 48 घंटे के दौरान बड़वानी जिला ओरेंज जोन में रहेगा. शनिवार रात हल्की वर्षा से वातावरण में नमी आई है. वहीं रविवार सुबह बादलों का डेरा रहा.

मुरैना में बस्ती पानी में डूबी

मुरैना जिले में अंबाह चंबल कॉलोनी के मैदान में झोपड़ियों में रह रहे परिवार बेघर हो गए. लगभग 10-12 सालों से डेरा डालकर रह रही घुमक्कड़ जाति के परिवारों की झोपड़ियां पानी से भर गईं. परिवारों का सारा अनाज, सामान और अन्य चीजें पानी में बह गए. जिसके कारण परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बच्चे भूख-प्यास से परेशान हो गए हैं.

शिवपुरी में भरभराकर गिरा मकान

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शिवपुरी की बैराड़ तहसील में बड़ा हादसा होने से टल गया. नदौरा गांव में शनिवार को एक कच्चा मकान बारिश के चलते भरभराकर गिर गया. गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया. हालांकि गनीमतर रही कि वक्त रहते परिवार घर से बाहर आ गया और सभी की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

लगातार बारिश से खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद

लगातार हो रही बारिश का असर फसलों पर भी पड़ा है. मुरैना में तेज बारिश और नदी-नालों के उफान के चलते खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है. खासकर आसन नदी के बढ़ते जलस्तर से कड़ा क्षेत्र की दर्जनों बीघा जमीन में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं.

इस आपदा से किसानों के सामने अब सालभर के गुज़ारे और परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. किसान परेशान हैं कि अब कैसे अपने परिवार का पालन-पोषण करेंगे और अगली फसल की तैयारी के लिए संसाधन जुटाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bhind: BEO को थप्पड़ मारने के मामले में BJP मंडल अध्यक्ष पर FIR, घटना के 16 दिन बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Exit mobile version