Vistaar NEWS

‘कांग्रेस नेता के समय में एक कमरे में 1000 वोट होते थे’, BJP सांसद जनार्दन मिश्रा का बड़ा दावा

BJP MP from Rewa, Janardan Mishra, again spoke badly.

रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के फिर बोल बिगड़े.

MP News: देशभर में ‘वोट चोरी’ को लेकर हो रही बहस के बीच रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीनिवास तिवारी पर बड़ा आरोप लगाया है . भाजपा सांसद ने कहा, ‘श्रीनिवास तिवारी के राज में रीवा वोट चोरी का सबसे बड़ा केंद्र था. वह फर्जी वोट के जरिए चुनाव जीतते थे. उनके समय में एक कमरे में एक हजार और 1100 वोट होता था.’

जनार्दन मिश्रा बघेली में भाषण दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बंटवारे के समय मुसलमान पाकिस्तान क्यों नहीं चले गए

‘बंटवारे के समय मुसलमानों से कहा गया था तो वो पाकिस्तान क्यों नहीं चले गए. मुसलमानों की वजह से परेशानी हो रही है.’

रीवा सांसद 14 अगस्त को मऊगंज जिले में हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे. तभी उन्होंने विवादित टिप्पणी की. भाषण का वीडियो अब सामने आया है.

राहुल गांधी ने लगाया है वोट चोरी का आरोप

इस समय ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर देशभर में सियासत गरमाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया है. जिसको लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. ऐसे समय में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस पर ही वोट चोरी का आरोप लगाया है और दिवंगत नेता श्रीनिवास तिवारी के समय धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं.

पहले भी दिया था विवादित बयान

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने इसके पहले भी श्रीनिवास तिवारी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि श्रीनिवास तिवारी के समय रीवा में सड़कों पर हर जगह गड्ढे थे. जनार्दन मिश्रा की टिप्पणी के बाद श्रीनिवास तिवारी के पोते और भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने नाराजगी जाहिर की थी और पार्टी आलाकमान से इसकी शादी की थी.

ये भी पढे़ं: संसद में CM मोहन यादव को देख अखिलेश यादव ने लगाई पुकार, रोककर मिलाया हाथ… VIDEO वायरल

Exit mobile version