Vistaar NEWS

Indore: कोरोना के दो नए केस मिले, 7 साल की बच्ची और 47 साल की महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Symbolic picture

कॉन्सेप्ट इमेज

Indore News: देश में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोविड-19 के नए मामले डरा रहे हैं. मध्य प्रदेश में मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4 हो गए हैं. शनिवार को 7 साल की बच्ची और 47 साल की महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों का इलाज किया जा रहा है और आइसोलेशन में रखा गया है.

माता-पिता के साथ सूरत गई थी बच्ची

दरअसल उज्जैन की रहने वाली 7 साल की बच्ची माता-पिता के साथ गुजरात के सूरत शहर गई थी. जब वह लौटकर उज्जैन आई तो उसकी तबीयत खराब हो गई. शुरुआत में बच्ची का इलाज उज्जैन में ही कराया. इसके बाद बच्ची को लेकर उज्जैन से इंदौर पहुंचे. जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव आया. वहीं उज्जैन में ही रहने वाली एक महिला में कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इलाज उज्जैन में ही चल रहा है. पिछले 48 घंटे में 2 और मामले बढ़ने से कुल संख्या 4 हो गई है.

ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है

दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जांची जा रही है. दोनों किन-किन लोगों के साथ संपर्क में आए है. कहां-कहां ट्रैवल करने गए, ये खंगाला जा रहा है. वहीं कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को आएसोलेशन में रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Indore: लव जिहाद मामले में एक और पीड़िता आई सामने, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर करते थे दुष्कर्म

दिल्ली में हेल्थ एडवाइजरी जारी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने एडवाइजरी में कई प्रमुख निर्देश दिए हैं. सभी अस्पतालों बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखने के लिए कहा है. साथ ही सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर हर दिन अपडेट करने के लिए निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version