Vistaar NEWS

Indore: देश का पहला क्रिकेट म्यूजियम बनकर तैयार, लीजेंडरी क्रिकेटर्स से जुड़े 500 आर्टिकल्स देख सकेंगे

The country's first cricket museum is ready in Indore

इंदौर में देश का पहला क्रिकेट म्यूजियम बनकर तैयार

Indore Cricket Museum: मध्य प्रदेश के इंदौर में देश का पहला क्रिकेट म्यूजियम बनकर तैयार हो गया है. इसका निर्माण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने किया है. सोमवार यानी 7 मई को इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. इस म्यूजियम में भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंडरी क्रिकेटर से जुड़े करीब 500 आर्टिकल्स को रखा गया है.

1983 में मिली जीत को विशेष रूप से दिखाया गया

इस संग्रहालय का निर्माण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बिल्डिंग में किया गया है. इसमें 1983 वर्ल्ड कप में भारत की जीत को विशेष रूप से दिखाया गया है. म्यूजियम में क्रिकेटर कपिल देव की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें और उस ऐतिहासिक जीत से जुड़ी महत्वपूर्ण झलकियां मौजूद हैं. इस संग्रहालय में कर्नल सीके नायडू का भी स्टैच्यू है, जिसमें वे कर्नल की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं.

इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के स्पोर्ट्स पैड्स, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा साइन किया हुआ बैट, अमय खुरासिया का 1999 वर्ल्ड कप का बैट, राहुल द्रविड़ के ग्लव्ज, दिलीप वेंगसरकर का हेलमेट है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीशर्ट, आवेश खान के शूज, रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर के बैट भी मौजूद हैं. इसके अलावा इंदौर में होने वाले सभी मैचों की गेंद, किताबें और कई पुरानी चीजों को रखा गया है.

ये भी पढ़ें: पेनाइल कैंसर के 93% मरीज गंवा देते हैं प्राइवेट पार्ट, भोपाल एम्स की रिसर्च में खुलासा

कितनी होगी एंट्री फीस?

म्यूजियम आम नागरिकों के लिए अगले हफ्ते से तक खोला जाएगा. इस संग्रहालय में एंट्री फीस 100 रुपये रखी गई है. इसके अलावा 12 साल से छोटे बच्चों के लिए 50 रुपये एंट्री फीस होगी.

Exit mobile version