MP News: गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किए गए ईरानी गैंग के सरगना राजू ईरानी को भोपाल की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. यहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने राजू ईरानी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मतलब राजू ईरानी को 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा. इस दौरान पुलिस राजू ईरानी से पूछताछ करेगी.
पूछताछ के दौरान हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
ईरानी डेरा गैंग के सरगना राजू ईरानी के खिलाफ भोपाल में तीन वारंट है. इसलिए सूरत में गिरफ्तारी के बाद राजू ईरानी को भोपाल लाया गया था. जहां विशेष कोर्ट में पेश होने के बाद उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. ईरानी गैंग भोपाल समेत पूरे देश के 14 राज्यों में सक्रिय है. ऐसे में बताया जा रहा है कि राजू ईरानी से पूछताछ के दौरान कई मामलों में बड़े खुलासे हो सकते हैं.
‘इतने दिनों की रिमांड की जरूरत नहीं थी’
राजू ईरानी के वकील नजर रजा ने विस्तार न्यूज़ से मामले को लेकर बातचीत की. नजर रजा ने हा कि कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड दी है. लेकिन इतने दिनों की रिमांड की जरूरत नहीं थी. पुलिस ने मामूली मामले में राजू को गिरफ्तार किया है. एक महिला से मारपीट का मामला है. इसमें जल्द ही राजीनाम हो जाएगा और राजू को जल्द ही बेल मिल जाएगी.
पिता के बूढ़ा होने के बाद राजू बना ईरानी गैंग का सरगना
राजू ईरानी से पहले ईरानी गैंग का सरगना राजू का पिता हश्मत था. लेकिन बुजुर्ग होने के कारण राजू ईरानी को पिता की विरासत मिल गई और राजू ईरानी गैंग डेरा का सरगना बन गया. गैंग में राजू के तीन भाई और तीन भाई भी सक्रिय हैं.
कई राज्यों की पुलिस को राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत की तलाश थी. रहमान डकैत और उसका गैंग लगभग 20 सालों से कई राज्यों में अपराध की वारदात को अंजाम दे रहा था.
ये भी पढे़ं: MP News: धोती-कुर्ता पहनने से SI पत्नी को शर्म आती है, पति से मांग लिया तलाक, पंडिताई करके ही सब इंस्पेक्टर बनाया था
