Vistaar NEWS

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना से 5वीं मौत, एक्टिव केस की संख्या 82 पहुंची, 9 लोग रिकवर हुए

Corona virus (representative image)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP Covid-19 Case: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 5वीं मौत हो गई है. भिंड की रहने वाली 52 साल की महिला के फेफड़ों में गंभीर सूजन थी, जिसके कारण काफी परेशानी हो रही थी. जिसके पास बाद पीड़ित महिला को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार यानी 23 जून की देर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हो गई है.

एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 82 हो चुकी है. ये आम नागरिकों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार को एक्टिव मरीज की संख्या में कमी आई. कोरोना से संक्रमित 9 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के केस को लेकर सतर्क है और निगरानी रखे हुए है.

देश में कोविड-19 से 113 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. ये संख्या अब 4,089 हो गई है. केरल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,384 से घटकर 790 हो गई है. हालांकि ये संख्या अभी भी देश में सर्वाधिक बनी हुई है. इसके बाद गुजरात में 500 और महाराष्ट्र में 296 मामले हैं. अब तक कोरोना से 127 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या 40 केरल से है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के टूटे कांच, पुलिस जांच में जुटी

कोविड JN.1 सब वैरिएंट भी खतरनाक है

JN.1, ओमिक्रॉन के BA.2.86 का सब स्ट्रेन है. इसे पिरोला भी कहा जाता है. इसे पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया था. इसमें लगभग 30 म्यूटेशन्स हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है. इसके लक्षण सिर में तेज दर्द, बुखार, आंखों में जलन, सूखी खांसी, स्वाद और गंध ना आना शामिल है.

Exit mobile version