MP News: मध्य प्रदेश में पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति के लिए अब उम्मीदवारों को कंप्यूटर दक्षता प्रमाणपत्र परीक्षा (CPCT) उत्तीर्ण करना जरूरी होगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए नियमों का प्रारूप तैयार कर जारी कर दिया है. दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के करीब एक माह बाद सरकार इन नियमों को लागू करेगी.
पंचायत सचिव का पद अब जिला स्तर कैडर का होगा
प्रस्तावित नियमों के अनुसार पंचायत सचिव का पद अब जिला स्तर कैडर का माना जाएगा. हर जिले में जितनी ग्राम पंचायतें होंगी, उतने ही सचिव पद स्वीकृत रहेंगे. नियमों में यह भी उल्लेख है कि जिस उम्मीदवार के दो से अधिक जीवित बच्चे हों और उनमें से किसी एक का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके बाद हुआ हो, वह सचिव पद के लिए अयोग्य माना जाएगा.
ग्राम रोजगार सहायकों को भी सचिव भर्ती में योग्यतानुसार प्राथमिकता मिलेगी और आरक्षित श्रेणियों में 50 प्रतिशत पद उनके लिए सुरक्षित रहेंगे. रोजगार सहायक के लिए यह जरूरी होगा कि वह पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुका हो और सचिव पद की सभी पात्रताएं पूरी करता हो.
जिला स्तर पर आयोजित होगी भर्ती
सचिव भर्ती जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी. हर वर्ष 1 जनवरी की स्थिति में जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्र में रिक्त पदों का विवरण श्रेणीवार संचालक, पंचायत राज को भेजेंगे, जिसके बाद यह जानकारी कर्मचारी चयन मंडल को दी जाएगी और मंडल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. चयनित अभ्यर्थियों की सेवा पुस्तिका और जरूरी अभिलेख जनपद पंचायत कार्यालयों में सुरक्षित रखे जाएंगे. सचिव और रोजगार सहायक दोनों पदों के लिए CPCT पास होना और हिंदी टाइपिंग का ज्ञान अनिवार्य रहेगा.
इन जिलों में होगी भर्ती
जिला-वार सचिव रिक्तियों में आगर मालवा 236, अलीराजपुर 288, अनूपपुर 277, अशोकनगर 328, बड़वानी 409, बैतूल 534, भिंड 439, भोपाल 222, बुरहानपुर 167, छतरपुर 790, छिंदवाड़ा 559, दमोह 460, दतिया 290, देवास 496, धार 763, डिंडौरी 364, गुना 390, ग्वालियर 421, हरदा 263, इंदौर 220, जबलपुर 334, झाबुआ 527, कटनी 375, खंडवा 407, खरगोन 589, मंडला 490, मंदसौर 468, मुरैना 476, नर्मदापुरम 427, नरसिंहपुर 450, नीमच 243, निवाड़ी 136, पन्ना 386, रायसेन 521, राजगढ़ 622, रतलाम 419, रीवा 820, सागर 765, सतना 695, सीहोर 542, सिवनी 635, शहडोल 419, शाजापुर 352, श्योपुर 236, सीधी 400, सिंगरौली 316, टीकमगढ़ 324, उज्जैन 609, उमरिया 236 और विदिशा में 57 पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- आलीराजपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- अंग्रेज चले गए, कांग्रेस छोड़ गए…
ऐसी रहेगी वेतन संरचना
वेतन संरचना में सचिव लेवल-1 पर नियुक्त कर्मचारी को पहले दो वर्षों तक 10,000 रुपये प्रतिमाह निश्चित वेतन मिलेगा. दो साल की सेवा के बाद लेवल-2 में 19,500–62,000 रुपये का वेतनमान लागू होगा. दस वर्ष की सेवा पूरी करने पर लेवल-3 में 23,500–80,000 रुपये वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
