Vistaar NEWS

Bhopal: बंगरसिया से CRPF का इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली करने के आरोप

CBI Bhopal

सीबीआई भाेपाल

Bhopal News: बंगरसिया क्षेत्र से CRPF के इंस्पेक्टर को नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली करने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई के अनुसार, आरोपी इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद ने सीआरपीएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों से चयन कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली थी. जांच में सामने आया कि उसने बिचौलियों के माध्यम से अपने बैंक खाते, अपनी पत्नी के बैंक खातों और अपनी साझेदारी फर्म परी तितली इंटरप्राइजेज के खाते में कई संभावित उम्मीदवारों से बड़ी रकम ट्रांसफर करवाई थी.

सीबीआई ने किया इंस्‍पेक्‍टर को गिरफ्तार

सीबीआई ने अच्युतानंद आजाद को 17 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था. इसके बाद 18 नवंबर को उसे सीबीआई मामलों के विशेष न्‍यायलाय, भोपाल की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजते हुए 20 नवंबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं. जांच एजेंसी के अनुसार, यह भी पता चला है कि आरोपी गवाहों को धमका रहा था और जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था.

सीबीआई ने इन धाराओं में किया गिरफ्तार

सीबीआई एसीबी भोपाल ने 2 सितंबर 2025 को उसके खिलाफ IPC की धारा 120-B, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. आरोप है कि आजाद ने 2023 से 2025 के बीच अन्य लोगों के साथ मिलकर CRPF सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन कराने का दावा करते हुए अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से पैसे वसूले है.

ये भी पढे़ं- राजनांदगांव नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए नरसिंहपुर के लाल आशीष शर्मा, 2 महीने बाद होनी थी शादी

जांच में यह भी सामने आया है कि वसूला गया पैसा उसने अपने बैंक खाते, पत्नी के खातों और अपनी साझेदारी फर्म परी तितली इंटरप्राइजेज में जमा कराया. सीबीआई का कहना है कि आरोपी गवाहों को धमकाने और जांच को प्रभावित करने की कोशिश भी कर रहा था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को आवश्यक माना गया.

Exit mobile version