Gwalior News: ग्वालियर में साइबर क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें ‘ऐनीडेस्क’ एप की मदद से ठगी को अंजाम दिया गया. शहर के एक वकील से 1.99 लाख रुपये की ठगी गई.
क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर के रहने वाले वकील अवधेश सिंह भदौरिया ने साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरा फोन-पे एप सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर फोन-पे कंपनी का हेल्पलाइन नंबर खोजा. हेल्पलाइन नंबर फर्जी होने की वजह से साइबर ठगों ने कॉल रिसीव किया.
ठग ने वकील अवधेश सिंह भदौरिया को एनीडेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा. जैसे ही भदौरिया ने एनीडेस्क एप इन्स्टॉल किया वैसे ही ठगों ने मोबाइल रिमोट एक्सेस पर ले लिया. रिमोट एक्सेस पर लेने के बाद उनके खाते से 1.99 लाख रुपये निकाल लिए.
ये भी पढ़ें: मैट्रीमोनियल साइट पर हुसैन बना राहुल, शादी का झांसा देकर किया रेप, अब हुआ गिरफ्तार
बांग्लादेश बॉर्डर से ठग को किया गया गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पश्चिम बंगाल का एक आरोपी फरार चल रहा था. इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा साइबर क्राइम विंग की टीम को लगाया था.
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को बांग्लादेश सीमा के पास सागरपारा, मुर्शिदाबाद रवाना किया. टीम ने सागरपारा पश्चिम बंगाल पहुंचकर दो दिन तक गांव में आरोपी की रेकी की. जैसे ही आरोपी गांव में दिखा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी काफी शातिर था और करीब दो साल से फरार चल रहा था. आरोपी को हिरासत में लेकर ग्वालियर ले आया गया है.