Vistaar NEWS

MP News: भिंड में दलित युवक से मारपीट का मामला, बंधक बनाकर पेशाब पिलाने का आरोप, हिरासत में दो आरोपी

Dalit man beaten up in Bhind, two accused taken into custody, one absconding

भिंड: दलित युवक के साथ मारपीट

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक दलित युवक ने आरोप लगाया है कि उसके साथ तीन लोगों ने मारपीट की है और पेशाब पिलाने जैसा अमानवीय कृत्य किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को हिरासत में लिया है, वहीं एक आरोपी अभी फरार है.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक ने पुलिस से बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है. पहले वह दतावली गांव के सोनू बरुआ नाम के युवक की बोलेरो चलाने का काम करता था. पिछले कई दिनों से उसने गाड़ी चलाना छोड़ दिया था और ग्वालियर स्थित दीनदयाल नगर में अपने ससुराल में जाकर रहने लगा था. पीड़ित युवक ने आगे बताया कि सोमवार (20 अक्टूबर) की रात दतावली का रहने वाला आलोक पाठक और भिंड निवासी छोटू ओझा उससे मिलने आए. उसे जबरन एक कार में बैठाकर भिंड के सुरपुरा गांव में ले गए.

दलित युवक ने आगे बताया कि सुरपुरा में तीनों ने उसके साथ मारपीट की. यहां तक की उसे पेशाब पीने पर मजबूर किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित की हालत बिगड़ती देख आरोपी फरार हो गए. बाद में पीड़ित ने अपने परिजनों को फोन लगाकर इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: शाजापुर जिले में हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर पकड़े गए हिरण, बोमा पद्धति से चल रहा अभियान

मामले की जांच जारी है

भिंड जिला ASP संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित से मुलाकात की. ASP ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही किडनैपिंग और मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पेशाब पिलाने के मामले में जांच जारी है, आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

Exit mobile version