Damoh News: कुछ दिनों पहले दमोह के हटा से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक अपने पैर धुलवाते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद यही पानी पीड़ित को पीने के लिए मजबूर किया जाता है. इस मामले के सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है. जहां गुरुवार को कांग्रेस ने सुतरिया गांव में प्रतिनिधिमंडल को भेजा था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने पीड़ित युवक के चाचा को अपशब्द कह दिए हैं. अब यही विवाद की जड़ बन गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते मंगलवार (14 अक्टूबर) को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पीड़ित युवक से मिलने गया था. इसमें सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, दतिया विधायक फूलसिंह बरैया और जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना शामिल थे. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित युवक के परिजन से बातचीत की.
कांग्रेस विधायक ने पूछा कि क्या उन्हें कोई डरा-धमका रहा है. इस पर युवक के चाचा ने कहा कि उन्हें कोई धमकी तो नहीं मिली है. इस घटनाक्रम में किसी की गलती नहीं है. यह सुनकर विधायक कुशवाहा चाचा के पास आकर बोले, ‘अगली बार गंदगी (मानव मल) खा लेना.’ उन्होंने यह शब्द दोहराए और चाचा को आगे बढ़ा दिया. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
बीजेपी पर साधा निशाना
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- यह कांग्रेस की असंवेदनशीलता है. इसका प्रमाण वीडियो में स्पष्ट नजर आता है. कांग्रेस विधायक पीड़ित परिवार का मल खाने जैसे अपमानजनक शब्दों से तिरस्कार कर रहे हैं. डॉ. मोहन यादव की सरकार उन्हें न्याय दिला रही है और कांग्रेस उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है. जीतू पटवारी, राहुल गांधी को ओबीसी समाज के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भोपाल में 5 साल की बच्ची का अपहरण, रातभर चला तलाशी अभियान, ISBT पर छोड़कर भागा आरोपी
कांग्रेस ने मामले में दी सफाई
कांग्रेस ने भी अपनी सफाई दी है, और पूरा ठीकरा भाजपा पर ही फोड़ दिया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसे ही कई भाजपा के नेताओं ने गाली दी है. विधायक को लेकर बात हो रही है बीजेपी ने उसे एडिट और फैब्रिकेटेड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. कांग्रेस ने इस वीडियो को एडिटेड बताते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है. पार्टी के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा- ओबीसी की भलाई के लिए बीजेपी कुछ नहीं कर रही, उल्टा हम पर आरोप लगा रही है. सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जो हुआ, कोर्ट के आदेश पर हुआ. जनता को पता चल चुका है कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग की हिमायती नहीं है.
