Vistaar NEWS

MP News: दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की 4 साल की बेटी की मौत, जन्म से ही मासूम के दिल में था छेद

The daughter of Damoh MP died during treatment. (File Photo)

दमोह सांसद की बेटी की इलाज के दौरान मोत हो गई.(File Photo)

Input- अर्पित बड़कुल

MP News: मध्य प्रदेश में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की 4 साल की बेटी की दिल की बीमारी से मौत हो गई. 4 साल की संस्था सिंह का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. लेकिन इलाज की तमाम कोशिशों के बावजूद रविवार देर रात बेटी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जन्म से मासूम के दिल में छेद था.

प्रहलाद सिंह पटेल ने जताया दुख

दमोह सांसद की बेटी की मौत पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दुख जताया है. प्रहलाद सिंह पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, ‘दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की सुपुत्री संस्था सिंह के अल्पायु में देवलोकगमन का समाचार अत्यंत हृदयविदारक एवं पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं. ओम शांति!’

ये भी पढे़ं: MP News: पुलिस ने ईरानी गैंग पर कसा शिकंजा, पुलिस कमिश्नर बोले- राजू ईरानी की गिरफ्तारी के बाद जल्द होगा पूरे ने‍टवर्क का खुलासा

Exit mobile version