Damoh News: पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत… यह नारा तो हम सभी लंबे समय से सुनते आ रहे हैं, लेकिन भारत में बच्चे पढ़ने के लिए कैसे पहुंचते हैं और पहुंच भी पाते हैं या नहीं ये कभी कोई नहीं सुनता. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो इसलिए प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों के छात्रों को साइकिल वितरित की जा रही है. इस बीच MP के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्कूल से पैदल लौट रहीं छात्राओं के साइकिल मिलने के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. इसके जवाब में छात्राओं ने नहीं का जवाब दिया.
MP के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने स्कूल जा रही छात्राओं से पूछा- साइकिल मिली? सुनें जवाब, VIDEO वायरल@Lakhan_BJP #MadhyaPradesh #LakhanPatel #MPNews #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/4XCOWnEXMy
— Vistaar News (@VistaarNews) November 18, 2024
मंत्री जी ने पूछा- साइकिल मिली? छात्राएं बोलीं- नहीं मिली
प्रदेश भर के अलग-अलग स्कूलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम चल रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री लखन पटेल भी पथरिया विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान उन्होंने बीच रास्ते में बड़ी संख्या में कुछ छात्राओं को पैदल घर जाते हुए देखा. छात्राओं को देख मंत्री जी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और छात्राओं से बात की.
साइकिल दिलाने का वादा
पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने साइकिल को लेकर स्कूली छात्राओं से सवाल पूछा. इसके जवाब में छात्राओं ने बताया कि उन्हें साइकिल नहीं मिली है. जवाब सुनने के बाद मंत्री लखन पटेल और छात्राओं के बीच काफी देर तक बात हुई. उन्होंने छात्राओं से जानकारी ली और 5 स्कूली छात्राओं को वह साइकिल दिलाने का वादा किया.
मंत्री लखन पटेल और छात्राओं के बीच हुए इस संवाद का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.