Bhopal News: भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को उनके ही बेटे और बेटी ने करीब ढाई साल से घर के एक कमरे में बंद कर रखा था. जब पुलिस ने सूचना मिलने पर दरवाजा खुलवाया तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया. कमरे में अंधेरा और गंदगी फैली हुई थी, और मां बेहद कमजोर हालत में फर्श पर प्लास्टिक की चादर में लिपटी पड़ी मिलीं. बताया जाता है कि उन्हें कई महीनों से किसी ने देखा तक नहीं था.
पड़ाेसियों ने की पुलिस से शिकायत
पड़ोसियों को राेज घर के अंदर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. जब उन्होंने घर में देखा तो कोई गतिविधि नजर नहीं आई तब उन्हें शक हुआ. उन्होंने साहस दिखाते हुए पुलिस और एक NGO को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो इस भयावह सच्चाई का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार, महिला के पति का काफी समय पहले निधन हो चुका है और वे अपने बेटे अजय सैनी और बेटी सोनाक्षी सैनी के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि दोनों संतानें मानसिक रूप से कमजोर हैं, जिसके चलते उन्होंने मां को कमरे में बंद कर दिया और उनकी सही देखभाल नहीं कर पाए.
ये भी पढे़ं- दमोह में 100 रुपये के लिए दादी की हत्या कर दी, शराब के लिए पैसे ना मिलने पर नाती ने कुल्हाड़ी से किया वार
पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती
पुलिस ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल किसी पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस अब सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर रही है ताकि बुजुर्ग महिला की आगे की देखभाल और पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके.
