Vistaar NEWS

Mauganj: पिता और 2 बच्चों का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, बदबू आने पर पता चला; पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया

Police reached the spot after the bodies of three people were found in the same house.

एक ही घर में 3 लोगों के शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक घर में पिता और उसके बच्चों के शव मिले हैं. शव पुराने बताए जा रहे हैं. घर से बदबू आने के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला तो तीनों के शव फांस के फंदे पर लटके मिले. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों गांव में हिंसा हुई थी. जिसको लेकर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्हीं पुलिस कर्मियों ने मारपीट की थी, जिसके बाद से वो घर के बाहर नहीं निकले हैं.

पुलिस पर फांसी लगाने का आरोप

पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का है. मृतकों की पहचान औसेरी साकेत(55), उसकी बेटी मीनाक्षी (11) और बेटे अमन (8) के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि गांव में कुछ दिनों पहले हिंसा हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस गांव में तैनात है. पुलिस वाले घर में घुसकर मारपीट करते थे. बच्चों को भी पीटते थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही उन्हें मारा है.

IG बोले- सामूहिक आत्महत्या का मामला लगा रहा

मामले पर आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि औसेरी साकेत के घर से बदबू आ रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो तीनों के शव लटके थे. प्रथम दृष्टया पारिवारिक कारणों से सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. वहीं मामले पर SP दिलीप सोनी का कहना है कि इसका पुलिस से कोई लेना देना नहीं है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

हिंसा के बाद से ही इलाके में पुलिस कर्मी तैनात हैं

पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का है. यहां एक आदिवासी परिवार सनी द्विवेदी नाम के एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस युवक को छुड़ाने पहुंची. लेकिन तभी गुस्साए आदिवासियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें एक ASI की मौत हो गई. जबकि थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, ASI बृहस्पति पटेल, SDOP रीडर अंकित शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना ही नहीं जिस युवक को बंधक बनाया था, उस युवक को भी आदिवासियों ने पीट-पीटकर मार डाला. वहीं हिंसा के बाद से ही इलाके में पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे.

Exit mobile version