Vistaar NEWS

MP News: चित्रकूट में 22 बंदरों की मौत से हड़कंप, खून से लथपथ मिले शव

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP News: चित्रकूट धाम में 22 बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया है. इतने बंदरों की मौत के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. बंदरों की मौत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वारयरल हो रही हैं. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

’50 बंदरों की मौत हुई है’

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सीतापुर चौकी क्षेत्र में कुशवाहा बस्ती के पास बंदर मृत पाए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वाले बंदरों की संख्या 50 के करीब है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि 22 बंदरों के शव खून से लथपथ पड़े मिले थे. जबकि 2 बंदर जिंदा मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस कर रही जांच

बताया जा रहा है कि बंदरों के शव खून से लथपथ थे और पानी में भीगे हुए थे. वन विभाग की टीम ने बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका है कि बंदरों की मौत करंट लगने से हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने बंदरों की हत्या करके शवों को फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे बंदरों की मौत का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों ने बंदरों के शवों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में अवैध संबंध छिपाने के लिए मां ने बच्चे को दूसरी मंजिल से फेंका, हुई मौत, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Exit mobile version