Vistaar NEWS

Gwalior: ‘बहस की तो बाहर कर दूंगा’, नगर निगम की बैठक में हंगामे पर सभापति ने BJP पार्षद को चेतावनी दी, Video

There was a huge uproar between the Chairman and the BJP Councilor in Gwalior Municipal Corporation.

ग्वालियर नगर निगम में सभापति और भाजपा पार्षद के बीच जमकर हंगामा.

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान सभापति मनोज तोमर और भाजपा पार्षद मोहित जाट के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई. जब भाजपा पार्षद नहीं माने तो सभापति ने कहा कि अगर अनरगल बहस की तो सदन के बाहर कर दूंगा. इस दौरान अन्य सदस्यों ने भाजपा पार्षद मोहित जाट को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और लगातार बहसबाजी होती रही.

‘पार्षद पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखेंगे’

ग्वालियर नगर निगम में सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों के बीच मुद्दों और एजेंडों से हटकर दूसरी बातों पर बहस हो गई. इस दौरान सभापति मनोज तोमर और भाजपा पार्षद मोहित जाट के बीच जमकर बहसबाजी हो गई. दूसरे पार्षद मोहित जाट को समझाने में जुटे हुए थे लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे. सभापति ने कहा कि वो भाजपा पार्षद पर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखेंगे. वहीं भाजपा पार्षद मोहित जाट ने कहा कि मैं तो जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा, चाहें अंजाम कुछ भी हो. वहीं लगातार हंगामे के बाद सभापति ने सदन को स्थगित कर दिया.

ये भी पढे़ं: नदियां साफ ना होने पर सुमित्रा महाजन ने माफी मांगी, पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा- जो कुछ भी हुआ, हमारी पीढ़ी की गलती

भाजपा पार्षद ने सदन में फाड़े थे कपड़े

ग्वालियर में नगर निगम परिषद की बैठक में 2 महीने पहले जोरदार हंगामा देखने को मिला था. हंगामे के दौरान BJP पार्षद ब्रजेश श्रीवास ने अपने कपडे़ फाड़ लिए. ब्रजेश ने कहा कि सीवर और पानी की समस्या को लेकर जनता कपड़े फाड़ रही है. इसलिए हम भी सदन में कपड़े फाड़ रहे हैं.

Exit mobile version