MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले (Sehore News) में कारोबारी मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगा ली. कुछ दिनों पहले ही ED की टीम ने कारोबारी मनोज के ठिकानों पर रेड मारी थी. छापे के दौरान अधिकारियों ने कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे. इसके साथ ही बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया था. मृतक दंपति का सुसाइड नोट सामने आया है जिसमें दोनों ने ईडी, बीजेपी और पुलिस पर आरोप लगाए हैं.
’10 लाख रुपये कैश ले गई ईडी’
ED के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट में लिखा कि अधिकारियों ने मेरे घर पर छापा मारा. उधार लेकर रखे 10 लाख कैश के साथ 70 ग्राम सोने के जेवर ले गए. लेकिन इसका जिक्र उन्होंने पंचनामा में नहीं किया. उन्होंने ये भी लिखा कि छापामार टीम के अधिकारी ने उनसे कहा था कि अगर बीजेपी में होते तो तुम पर केस नहीं होता. मेरे कंधे पर जूते रखते हुए वही अधिकारी बोला- तेरी यही औकात है.
ये भी पढ़ें: Tansen Music Festival का शताब्दी वर्ष, 15 दिसंबर को सीएम करेंगे शुभारंभ, 100 से ज्यादा कलाकार दिखाएंगे कला का जौहर
कंधों पर जूते समेत पैर रखकर बोले ‘तेरी यही औकात…’
सुसाइड नोट में लिखा कि ईडी अधिकारी संजीत कुमार साहू ने सर्चिंग के दौरान मेरे कंधों पर अपने जूते समेत पैर रखते हुए कहा ‘तेरी यही औकात है. अगर बच्चों को जिंदा रखना चाहता है तो उन्हें बीजेपी ज्वॉइन करवा. CBI केस में तेरी जमानत हो गई. इस केस में केजरीवाल, डी के शिवकुमार और हेमंत सोरेन से पूछना. जीवन भर जमानत नहीं होगी. परिवार वालों को राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो बनाने बोल और अपलोड करवाना शुरू कर दे.’
नोट में राहुल गांधी से सहायता की मांग
सुसाइड नोट में कारोबारी कांग्रेस पार्टी तमाम नेताओं, खासकर राहुल गांधी से निवेदन किया कि पार्टी से जुड़ने की वजह से हमें परेशान किया जा रहा है. जिसके कारण मुझे आत्महत्या करना पड़ रहा है. मेरे मरने के बाद इन बच्चों की जिम्मेदारी आप की ओर कांग्रेस पार्टी की है. जिससे कांग्रेस के लोगों में ये संदेश जाए कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. मेरी मौत को जाया मत होने देना. ये बच्चे अगर इस परिस्थिति में नहीं टूटे तो कभी नहीं टूटेंगे. राहुल जी, मेरे बच्चों को अकेला मत छोड़ना.
ये भी पढ़ें: सीएम ने सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का किया उद्घाटन, टूरिस्ट प्रकृति के नजारों के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकेंगे
कारोबारी मनोज परमार द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी आष्टा स्थित मृतक के बच्चों और परिजनों से मुलाकात की. मृतक मनोज परमार के बेटे ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा 10 लाख रुपये और गहने बिना पंचनामा में जिक्र के लिए गए. परिजन का आरोप है कि ईडी के दबाव के चलते परमार दंपति ने आत्महत्या की है.