Vistaar NEWS

MP News: दिल्ली में लगेगी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ‘क्लास’, राहुल गांधी बताएंगे कैडर मैनेजमेंट के गुर

Delhi: Workshop of 71 district Congress presidents of Madhya Pradesh to be held

दिल्ली: मध्य प्रदेश के 71 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की वर्कशॉप होगी

MP News: कांग्रेस के नवनियुक्त 71 जिला अध्यक्षों की रविवार को वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. ये वर्कशॉप दिल्ली स्थिति पार्टी के मुख्यालय में होगी. पार्टी के दिग्गज नेता सेशन लेंगे. राहुल गांधी मुख्य रूप से जिला अध्यक्षों को कैडर मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे. इस कार्यशाला में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश प्रभारी ने दिया डिनर

सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. शनिवार यानी 23 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सभी जिला अध्यक्षों को डिनर दिया. प्रदेश प्रभारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आज इंदिरा भवन दिल्ली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षगण के साथ संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति के संदर्भ में चर्चा एवं संवाद किया.

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हमारे नेता राहुल गांधी की जो सोच संगठन को लेकर है हम सभी मिलकर उस सोच को मध्य प्रदेश के हर घर तक ले जाकर संगठन को एक नई दिशा देने का काम करेंगे.

नई लिस्ट जारी होने के बाद घमासान जारी

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 71 जिला अध्यक्षों की सूची 16 अगस्त को जारी की थी. ये लिस्ट प्रदेश कांग्रेस में कलह का कारण बन गई है. कई नेताओं ने नाराजगी जताई है. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पदों के लिए बड़े नेताओं के साथ सेटिंग की गई. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, जबलपुर और नरसिंहपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के विरोध में आवाज सामने आ चुकी है.

ये भी पढ़ें: Ujjain: शनि मंदिर में दर्शन के बाद रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक, PM आवास योजना की किस्त के लिए मांगा था घूस

सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आई है कि जो भी पार्टी के खिलाफ विरोध के सुर बुलंद कर रहा है, उसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एक्शन लेने की तैयारी में हैं. पहले ही चेतावनी पत्र जारी कर दिए गए हैं.

Exit mobile version