MP News: दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर करवाई गई. जानकारी के मुताबिक, रिफ्यूलिंग के लिए फ्लाइट भोपाल में लैंड हुई. शेड्यूल के मुताबिक, रात 9 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लैंड करना था.
भोपाल में हुई फ्लाइट की लैंडिंग
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E5138 ने बुधवार शाम 7:15 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से उड़ान भरी. फ्लाइट को 1 घंटे 47 मिनट का सफर तय करके रायपुर पहुंचना था, लेकिन फ्लाइट को डायवर्ट कराकर भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई. इस वजह से कुछ यात्री परेशान रहे.
फ्लाइट में दो बीजेपी सांसद मौजूद
इस प्लेन में बीजेपी के दो सांसद भी मौजूद हैं. सरगुजा से सांसद चिंतामणि महाराज और दुर्ग सांसद विजय बघेल उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए दिल्ली गए हुए थे. मतदान के अगले दिन, यानी दोनों नेता इंडिगो फ्लाइट से रायपुर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: MP News: स्टूडेंट्स को मिलेगी बड़ी सौगात, 7832 छात्रों को सीएम मोहन यादव वितरित करेंगे स्कूटी
कल भी बंद रहेगी विमान सेवा
रायपुर एयरपोर्ट से कल भी फ्लाइट्स का ऑपरेशन बंद रहने की संभावना है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया जा रहा है. अभी तक रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
