Vistaar NEWS

MP में नेशनल हाईवे और 50 सड़कें बनवाने की मांग, PWD मिनिस्टर राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा पत्र

In Vidisha, PWD Minister Rakesh Singh demanded construction of several roads from the Union Minister.

विदिशा में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री से कई सड़कें बनाने की मांग की.

MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज विदिशा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 4400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें कुल 181 किमी लंबी 8 सड़क परियोजनाओं एवं 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर शामिल हैं.

इन सड़कों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 4400 करोड़ से अधिक की लागत की कुल 181 किमी लंबी 8 सड़क परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अब्दुल्लागंज से इटारसी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण और CRIF के अंतर्गत देहगांव से बम्होरी मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया गया. वहीं भोपाल से विदिशा खंड का 4 लेन चौड़ीकरण, विदिशा से ग्यारसपुर खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, राहतगढ़ से बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, सागर वेस्टर्न बाईपास (ग्रीनफील्ड) का 4 लेन सड़क निर्माण, NH-46 के भोपाल-ब्यावरा खंड पर नरसिंहगढ़ जंक्शन, झिरनिया, हिंगोनी एवं बड़ोदिया तालाब जोड़ पर 05 अंडरपास का निर्माण, विदिशा जिले में एक और सागर जिले में दो ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (DTC) का शिलान्यास किया गया.

PWD मंत्री राकेश सिंह ने की बड़ी मांग

वहीं कार्यक्रम में PWD मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बड़ी मांग कर दी. राकेश सिंह ने MP में 50 नई सड़कें बनाने की मांग के साथ ही MP को कई नेशनल हाईवे देने की मांग की. इसके अलावा ग्वालियर, भोपाल नागपुर ग्रीनफील्ड हाईवे 569 किलोमीटर की दूरी की मांग की है. वहीं उज्जैन, जबलपुर, अंबिकापुर नेशनल हाईवे की मांग भी की है. इससे छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

इसके अलावा सिरोंज- बीना सड़क निर्माण,खंडवा-हरदा-नर्मदापुरम सड़क निर्माण, कोटा भोपाल विदिशा सगार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेवे और नसरुल्लाह बुदनी 4 लेन सड़क निर्माण की मांग की है. PWD मंत्री राकेश सिंह ने MP में 50 सड़को की निर्माण को लेकर नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा है.

ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो फूल सिंह बरैया को पार्टी से बाहर निकालें’, रामेश्वर शर्मा बोले- जनता कांग्रेस का मुंह काला करेगी

Exit mobile version