MP News: देश भर में 76वां गणतंत्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी इसे लेकर शानदार माहौल है. अलग-अलग जिलों में डिप्टी सीएम, मंत्री और प्रभारी मंत्रियों ने ध्वजारोहण किया. जहां रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तिरंगा फहराया. वहीं देवास में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने झंडा रोहण किया. इसके अलावा धार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जबलपुर में पीडब्ल्यू मंत्री राकेश सिंह, सागर में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने झंडा वंदन किया. 28 जिलों में प्रभारी मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों ने तिरंगा फहराया. वहीं 22 जिलों में कलेक्टर ने तिरंगा फहराया. देखिए तस्वीर…

रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम ने सलामी ली.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवास के पुलिस परेड ग्राउंड पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने झंडारोहण किया. परेड का निरीक्षण कर सलामी ली.

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार में झंडा वंदन किया.
सागर में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने झंडा वंदन के बाद परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का अभिवादन किया.
निवाड़ी जिले में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण किया .