Vistaar NEWS

MP News: महाकाल के दरबार में महंगाई का नहींं पड़ा असर, महंगा होने के बाद भी जनवरी में जमकर चढ़ा सोना-चांदी

Baba Mahakal.

बाबा महाकाल.

MP News: देश और दुनिया में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. खासतौर से चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखी गई है. चांदी की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि चांदी की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चांदी इन दिनों साढ़े 3 लाख से पौने 4 लाख रुपये किलो बिक रही है. लेकिन इसका असर महाकाल के भक्तों पर दिखाई नहीं दे रहा है.

महंगाई पर आस्था पड़ी भारी

उज्जैन स्थित बाबा महाकाल का दरबार आस्था, विश्वास और श्रद्धा का सबसे बड़ा केंद्र है. यहां जनवरी महीने में श्रद्धालुओं ने चांदी मुकुट, छत्र, मुंड माला, बेलपत्र समेत अन्य आभूषण भी अर्पित किए हैं. यहां महंगाई पर आस्था भारी पड़ी. जनवरी 2026 में यहां सोना-चांदी चढ़ाने की कमी नहीं आई. सोना पिछले साल यानी जनवरी 2025 की अपेक्षा इस साल ज्यादा चढ़ाया गया. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार चांदी के चढ़ावे में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इतनी महंगी होने के बावजूद 46 किलो से ज्यादा चांदी चढ़ाई गई.

जानिए कितना सोना-चांदी चढ़ाया गया

बाबा ने इस लायक बनाया, तभी तो चढ़ा रहे

चांदी की कीमत आज भले ही 3 लाख के ऊपर ओर सोना डेढ़ लाख के ऊपर पहुंच गया. इसके बाद भी बाबा के प्रति सोना चांदी अर्पित करने वालो की आस्था में कोई कमी नहीं आई है. पुजारी और श्रद्धालुओं का कहना है जो भी दिया है, बाबा महाकाल ने ही तो दिया है. हमको इस लायक बनाया है कि हमने बाबा की सेवा में धूल बराबर दान के रूप में आभूषण भेंट किया है. हम तो यही सोचते हैं, तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा.

ये भी पढे़ं: MP में अमृत योजना पर एक्शन की बारी! गुणवत्ताहीन काम और लेटलतीफी पर 47 कंपनियां ब्लैकलिस्ट

Exit mobile version