Indore Airport: नए साल के आने में अब मात्र 10 दिनों का समय बाकी रह गया है. साल 2026 इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट के लिए डबल खुशियां लेकर आ रहा है. नए साल से हवाई अड्डे का संचालन 24 घंटे किया जाएगा. इसके साथ ही बैंकॉक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरुआत हो सकती है.
नाइट में फ्लाइट्स हो सकेंगी लैंड
इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. ये प्रदेश का एकमात्र हवाई अड्डा है, जहां से नियमित इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन किया जाता है. एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में दिन के समय ही फ्लाइट्स लैंडिंग की सुविधा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2026 से एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन 24 घंटे के लिए शुरू हो जाएगा. इसके बाद विमान की लैंडिंग रात में भी होने लगेगी. फिलहाल हवाई अड्डे पर तकनीकी और विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं जो अंतिम चरण में हैं.
शारजाह के बाद बैंकॉक की उड़ान
इंदौर एयरपोर्ट से शारजाह के लिए हफ्ते के सातों दिन फ्लाइट उपलब्ध है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट की 80 फीसदी सीट फुल चल रही हैं. ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस को बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान की रिक्वेस्ट की गई है. एक सर्वे में भी सबसे ज्यादा पैसेंजर्स ने इंदौर-बैंकॉक डायरेक्ट उड़ान की मांग की थी. उम्मीद जताई जा रही है कि 24 घंटे विमान सेवा शुरू होने के बाद ये विमान सेवा चालू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी के 18 शहरों में कोहरे का अटैक! विजिबिलिटी 50 मीटर पहुंची, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल
सांसद शंकर लालवानी ने भेजा था प्रस्ताव
करीब एक साल पहले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर से सीधी विमान सेवा के लिए एयरलाइंस कंपनियों को प्रस्ताव भेजा था. साउथ ईस्ट एशिया से कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ-साथ टूरिस्ट को इससे फायदा होगा. उम्मीद है कि अगले साल दोनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएंगी.
