Dewas News: अक्सर आपने होर्डिंग पर नेताओं, अभिनेताओं के जन्मदिन के पोस्टर देखे होंगे. इसके अलावा शुभकामनाएं और बधाई संदेश देते हुए सामान्य से होर्डिंग और पोस्टर देखे होंगे. मध्य प्रदेश के देवास में सबसे अनोखा होर्डिंग देखने को मिला. जन्मदिन पर बधाई देते हुए इसमें डॉग की तस्वीर लगी हुई.
‘लूडो भाई’ को दी गई बधाइयां
देवास में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां भोपाल चौराहे पर एक होर्डिंग लगा हुआ है. इस होर्डिंग में जन्मदिन की शुभकामना दी जा रही है. ये शुभकामनाएं किसी इंसान को नहीं बल्कि डॉग के लिए है. इस होर्डिंग में लिखा है ‘लूडो भाई को जन्मदिन की लख-लख बधाइयां’.
ये भी पढ़ें: 10 मार्च से शुरू होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 March को पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
इस होर्डिंग में आम जनता के लिए मैसेज भी लिखा
होर्डिंग में सबसे ऊपर तीन डॉग्स की फोटो लगी है जिसके नीचे लिखा है हमारे प्रिय, वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की लख-लख बधाइयां. इसके साथ ही इसमें सबसे नीचे एक मैसेज लिखा है जिसमें लोगों को देसी नस्ल के कुत्तों को गोद लेने की सलाह दी गई है. मैसेज में लिखा है कि ‘अपने भारतीय होने पर गर्व करें, देसी कुत्ते को गोद लें’.
डॉग को खुली जीप में घुमाया, केक भी काटा
देवास में 5-6 युवकों ने लूडो नाम के डॉग को खुली जीप के बोनट पर बैठाया. इसके बाद जीप को शहर में घुमाया. इसके साथ ही डॉग को गेंदे के फूल की माला पहनाई गई. मोमबत्ती जलाई गई और केक काटा गया. डॉग को भी केक खिलाया गया. सेलिब्रेशन का वीडियो बनाया गया. इस वीडियो के साथ ये मैसेज भी दिया गया है कि ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया है. सेव द डॉग्स एंड अदर एनिमल.
