Vistaar NEWS

MP News: नए साल के मद्देनजर मंदिरों, मॉल और पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, DGP ने दिए निर्देश- हुड़दंग की तो होगी कार्रवाई

Kailash Makwana (File Photo)

कैलास मकवाना(File Photo)

MP News: नए साल के मद्देनजर मध्य प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. इसको लेकर डीजीपी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी कैलाश मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके अलावा प्रदेश में कई प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती

मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने रविवार को नए साल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पहलगाम घटना और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के मद्देनजर मॉल, बाजार, होटल, रिसॉर्ट, पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात करें.

‘नए साल में हुड़दंग की तो होगी कार्रवाई’

डीजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि नए साल पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पूरे प्रदेश में आज शाम से 1 जनवरी की रात तक सघन चेकिंग और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है. पुलिस अधिकारियों और मैदानी बल की सक्रियता से असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर नियंत्रण रहा था. इस वर्ष भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था, आमजन की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्ण मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी.

‘फील्ड अधिकारी सड़क पर उतरेंगे’


डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैंक के फील्ड अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे. प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अधिक तैनाती रहे. शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार ड्राइविंग, छेड़खानी और महिलाओं के साथ होने वाली अभद्रता को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना और ऑपरेशन संदूर के मद्देनजर मॉल, बाजार, होटल, रिसॉर्ट, पिकनिक स्पॉट (नदी, बांध, झील) और मंदिरों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात करे. गुंडा-बदमाशों और अशांति फैलाने वाले तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही नियंत्रित करने की रणनीति पर काम किया जाए.

VVIP मूवमेंट पर होगी नजर

डीजीपी ने वीवीआईपी/वीआईपी सुरक्षा सहित सभी मोर्चों पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. मकवाणा ने जिलों में होने वाली किसी भी महत्वपूर्ण घटना की जानकारी तत्काल पुलिस मुख्यालय को साझा करने के निर्देश दिए. साथ ही विशेष शाखा (एसबी) द्वारा जारी निदेर्शों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए. खासतौर से बड़े शहरों के आयोजनों के भी पुलिस की तैनाती रहेगी. भोपाल इंदौर में होटल और पब की पार्टियों में जश्न के बाद विवाद न हो. इसके लिए भी प्वाइंट भी तैनात रहेगा.

ये भी पढे़ं: ‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती’, MP पहुंचे महाराष्ट्र के CM फडणवीस का कांग्रेस नेता पर निशाना

Exit mobile version