Vistaar NEWS

7 राज्यों के बीच कानून व्यवस्था की मीटिंग में शामिल होंगे DGP मकवाना, तस्करी रोकने के लिए बनेगा एक्शन प्लान

DGP Makwana

DGP मकवाना

MP News: मध्य प्रदेश सहित देश के सात राज्यों के बीच कानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. यह बैठक बुधवार को राजस्थान में होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश की ओर से डीजीपी कैलाश मकवाना और स्पेशल डीजी सीआईडी पवन श्रीवास्तव जाएंगे. बैठक में कानून व्यवस्था से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

नॉर्दन रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन मीटिंग बुधवार को जयपुर में होने जा रही है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव, दादर नगर हवेली के आला पुलिस अफसर शामिल होंगे. बैठक में अपराधों की रोकथाम, सीमा सुरक्षा और प्रौद्योगिकी का उपयोग विषय को चर्चा में शामिल किया गया है. बैठक का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था की प्रभावशीलता में सुधार लाना तथा क्षेत्र की विशिष्ट चुनौतियों का समाधान करना है.

बैठक में मुख्य रूप से अंतर-राज्यीय अपराध रोकथाम और पता लगाना, सामग्री के अवैध परिवहन, शराब का अवैध परिवहन तथा राज्य की सीमाओं के पार समन्वित जांच जैसे मुद्दों के समाधान को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही सीमा चौकियों पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा प्रभावी सीमा गश्त सुनिश्चित करने के उपायों पर ध्यान केन्द्रित करना. बैठक में अपराध रोकथाम, पता लगाने के कार्य और डेटा विश्लेषण सहित पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की क्षमता का अन्वेषण पर भी चर्चा होगी.

यह भी पढ़ें: MP News: अजब एमपी का गजब मामला! 10 साल पहले मर चुके लोगों पर थाने में दर्ज की गई शिकायत, जानें पूरा मामला

आसपास के राज्यों से तस्करी को लेकर भी होगी समीक्षा

मध्य प्रदेश में खासतौर पर ड्रग्स में शामिल गांजा साउथ के राज्यों से मध्य प्रदेश में आता है. इस विषय को लेकर पिछले कई सालों से दक्षिण भारत के राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा पुलिस की चल रही है लेकिन गांजा तस्करी का सवाल है तो तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में महत्वपूर्ण बैठक जब हो रही है तो इस विषय पर भी डीजीपी कैलाश मकवाना अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. क्योंकि बड़े स्तर पर मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों से ड्रग्स की खेत पहुंचती है. साथ ही सुरक्षा विषयों को लेकर भी बातचीत होगी.

Exit mobile version