Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में धनतेरस पर बिकी 500 करोड़ की गाड़‍िया, भोपाल में कारोबार का आकंड़ा 800 करोड़ के पार

MP Dhanteras 2025 Indore Bhopal Sales

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

MP News: मध्य प्रदेश में धनतेरस के मौके पर भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में त्योहार की धूम देखने को मिली. कल खरीदारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहा. ऐसे में बजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. ऑटोमोबाइल से लेकर सराफा तक खूब समान बिका, इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की.

इंदौर में बिकी 500 करोड़ की गाड़ियां

इंदौर में धनतेरस के मौके पर करीब 4 हजार कारें बिकी. वहीं लोगों ने करीब 11 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर खरीदे. कुल मिलाकर इंदौर में धनतेरस पर 500 करोड़ से अधिक के वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं इंदौर के सराफा बाजार में करीब 200 करोड़ का कारोबार हुआ.

प्रदेश के अन्य शहरों में भी त्योहार पर बाजारों में भारी मात्रा में लोग खरीदारी करने पहुंचे. भोपाल में धनतेरस पर करीब 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ. वहीं जबलपुर में 600 करोड़ की बिक्री हुई तो, ग्वालियर के सराफा बाजार में भी बढ़ी संख्‍या में लोग खरीदारी करने पहुंचे.

खरीदारी करने न्‍यू मार्केट पहुंचे शिवराज सिंह

भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ खरीदारी करने न्यू मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने चांदी का सिक्का खरीदा. वहीं कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने मंडला में सड़क किनारे लगे ठेले वालों से खरीदारी की. बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने अपनी पत्नी के साथ बाजार पहुंचकर फुटपाथ पर लगी दुकानों से धनतेरस पर सामान खरीदा.

धनतेरस पर सीएम मोहन यादव ने की पूजा

धनतेरस के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित अपने निवास पर पूजन किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दीपोत्सव के शुभारंभ पर्व ‘धनतेरस’ पर आज भोपाल निवास में भगवान धन्वंतरि की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के आरोग्य, धनैश्वर्य और कल्याण हेतु प्रार्थना की. भगवान की कृपा और आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे, यही मंगलकामना है.”

ये भी पढ़ें: 2 करोड़ रुपये के नोटों से रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की हुई सजावट, डॉलर से सजा दरबार, 5 दिन सजी रहेगी झांकी

पुश्तैनी दुकान पर बैठे कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धनतेरस पर अपनी पुश्तैनी दुकान पर बैठे. उन्होंने ग्राहकों सामान तौल कर दिया. साथ ही बताया कि इस दुकान की शुरुआत उनके माता-पिता ने की थी. वहीं, बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने पत्नी के साथ फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों से खरीदारी की. उन्होंने कहा कि त्योहारों पर स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना हर नागरिक का दायित्व है.

Exit mobile version