Vistaar NEWS

23 जनवरी को बसंत पंचमी और जुमा एक साथ, CRPF के 8 हजार जवान होंगे तैनात, धार में प्रशासन अलर्ट

dhar Basant Panchami 8,000 CRPF personnel will be deployed Friday bhojshala

धार: बसंत पंचमी के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज की

MP News: ‘बसंत पंचमी’ हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसे सरस्वती पूजा के तौर भी मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार 23 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन शुक्रवार पड़ रहा है. मध्य प्रदेश की ‘अयोध्या’ कहे जाने वाले धार में इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की है.

दोनों पक्षों से प्रशासन बातचीत कर रहा

‘बसंत पंचमी’ और जुमे की नमाज एक ही दिन होने से प्रशासन हरकत में आ गया है. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2006, 2013, 2016 के बाद अब 2026 में शुक्रवार के दिन बसंत पंचमी पड़ रही है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले तीन मौकों पर आगजनी, पथराव और कर्फ्यू जैसी स्थिति देखने को मिली थी. इस बार इस तरह की नौबत ना हो, इसके लिए प्रशासन हिंदू और मुस्लिम पक्ष से बातचीत कर रहा है.

CRPF के 8 हजार जवान तैनात किए जाएंगे

धार में व्यवस्था बने रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने कई सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पुलिस के 2000 जवानों ने रविवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला. ड्रोन और कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. पूरे शहर में 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिले में पुलिस के 2435 कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही CRPF के 8000 जवान मोर्चा संभालेंगे.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में अगले दो दिन तेज सर्दी से राहत, बूंदा-बांदी के आसार, ये हैं तीन सबसे ठंडे शहर

‘बसंत पंचमी’ को धार में विवाद स्थिति क्यों बनती है?

Exit mobile version