Vistaar NEWS

MP News: पीथमपुर की ऑयल फैक्ट्री में गैस रिसाव, हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत

Dhar: Oil factory in which gas leaked

धार: आयल फैक्ट्री जिसमें गैस लीक हुई

MP News: धार जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ऑयल फैक्ट्री में रविवार को गैस रिसाव हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसा बगदून पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागर श्री ऑयल कंपनी में लगभग रात 8:30 बजे हुआ. अचानक गैस रिसाव होने से ये हादसा हुआ.

गैस लीक का कारण अज्ञात

ऑयल फैक्ट्री के मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया है कि वे प्लांट में काम कर रहे थे. इसी दौरान करीब रात 8:30 बजे अचानक गैस का रिसाव हो गया. इस हादसे में एक मजदूर बेहोश होकर गिर गया. जिसे उठाने के लिए दो और मजदूर गए वे दोनों भी गैस की चपेट में आ गए और बेहोश गए. आनन-फानन में तीनों को इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल में लाया गया. जहां तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल गैस लीक होने का सही कारण पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: ‘मां-बाप संस्कार नहीं दे पाते इसलिए लड़कियां…’, साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, बोलीं – माताओं को मर्यादा सिखानी चाहिए

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हादसे में मरने वाले तीनों कर्मचारी के नाम सुनील (35 साल), दीपक (30 साल) और जगदीश निवासी इंडोरमा, पीथमपुर हैं. बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही हम यहां पहुंचे और मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले की जांच जारी है.

Exit mobile version