Love Jihad Case: लव जिहाद केस में आरोपी फरहान का पुलिस ने शुक्रवार देर रात सीहोर के पास शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Cabinet Minister Visvas Sarang) ने कहा कि पैर में नहीं छाती पर गोली मारी जानी चाहिए. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि ये बयान ध्यान भटकाने की कोशिश हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शनिवार को धार जिले के गंधवानी के दौरे पर थे. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री हमेशा सांप्रदायिकता की बात करते हैं. दो धर्मों को लड़ाने की बात करते हैं. आप लव जिहाद वालों के सीने में गोली मारने की बात करते हैं तो आदिवासी महिलाओं के साथ क्यों बलात्कार हो रहा है. ऐसे आरोपियों को कहां गोली मारनी चाहिए. इस बारे में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा. ये ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है और विषय से भटकाने की कोशिश हो रही है.
विश्वास सारंग ने क्या कहा था?
फरहान के एनकाउंटर को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘ऐसी हरकत करने वालों को बीच राह में गोली मारनी चाहिए. लव जिहाद जैसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गैंग बनाकर इस तरह की चीजें हो रही हैं तो पैर में क्यों छाती में गोली मारनी थी. ऐसे लोग धरती पर बोझ हैं. इन्हें कहीं भी जिंदा रहने का अधिकार ही नहीं है.’
ये भी पढ़ें: आरोपी ‘अच्छू’ का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, थाने में घुसकर मारी थी हेड कॉन्स्टेबल को गोली
वहीं हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक जिहादी का शॉर्ट एनकाउंटर…
