Vistaar NEWS

‘एमपी में चुनाव चोरी किया गया…’, कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने वर्चुअली किया संबोधित, बोले- हमें सावधान रहना है

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शिविर के पहले दिन वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने मध्य प्रदेश में चुनाव चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एमपी में चुनाव चुराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सावधान रहने के लिए भी कहा है.

‘हमें सावधान रहना है’

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस बात को मानता हूं कि एमपी में भी चुनाव चोरी किया गया. ये एक बार नहीं कई बार चोरी किया गया. मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव का नतीजा बिल्कुल महाराष्ट्र की तरह था. मैं आपको ये सब इसलिए बता रहा हूं कि हमें सावधान रहना है.

उन्होंने आगे कहा कि जब हमने आंकड़े देखें तो वोटर लिस्ट की मांग की थी. हमें पता लगा कि लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ वोटर्स का फर्क है. एक करोड़ नए वोटर्स विधानसभा में आए और उन्होंने वोट किया. जहां भी इन वोटर्स ने वोट किया उन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत गई. मैं बिना किसी शक के आपसे कहता हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया है. चुनाव आयोग बीजेपी की पूरी मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसा BJP विधायक गोलू शुक्ला का बेटा, कर्मचारियों ने रोका तो धमकाया

‘जो पार्टी के लिए लड़ेगा…उसी की पूछ-परख होगी’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि जो पार्टी के लिए लड़ेगा, उसी की पूछ-परख होगी. मैं आपके लिए हर वक्त खड़ा हूं. आपके लिए हर लड़ाई लड़ूंगा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में चोरी कर रही है. कांग्रेस को जातिगत जनगणना को लेकर लड़ाई लड़नी है.

Exit mobile version